नई दिल्ली (एजेंसिंयां): प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को कहा कि वह अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स को "छोड़ने की सोच" रहे हैं। बता दें कि PM Narendra Modi ने 2 मार्च को रात 8 बजकर 56 मिनट पर अपने पर्सनल ऑफिशियल अकाउंट से एक ट्वीट किया है। जिसमें उन्‍होंने लिखा है कि "इस रविवार को वो फेसबुक, टि्वटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स को छोड़ने की सोच रहे हैं। साथ ही पीएम मोदी ने लिखा है कि आप सभी को इसकी जानकारी देता रहूंगा।

अंतिम फैसला लेना बाकी

प्रधानमंत्री के मुताबिक उन्हें सोशल मीडिया अकाउंट्स छोड़ने के मामले पर अंतिम फैसला लेना बाकी है। बता दें के मोदी जी के इस ट्वीट से उनके सभी फॉलोअर्स हैरान हैं। जानने वाली बात तो यह है कि प्रधान मंत्री मोदी के टि्वटर अकाउंट पर 53 मिलियन से अधिक, फेसबुक पर 44 मिलियन से अधिक और इंस्टाग्राम पर 35 मिलियन से अधिक अनुयायी हैं और उनके यूट्यूब चैनल पर साढ़े चार मिलियन से अधिक फॉलोअर्स हैं।

National News inextlive from India News Desk