नई दिल्ली (एएनआई)। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने शुक्रवार को नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार पर तीखा हमला करते हुए आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री अपनी खराब वैक्सीन स्ट्रेटजी के साथ देश में कोविड -19 की दूसरी लहर के लिए जिम्मेदार है। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने एक प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि कोविड -19 की दूसरी लहर के पीछे पीएम मोदी की नौटंकी है। केंद्र सरकार द्वारा डाली गई कोविड -19 मृत्यु दर गलत और कम बताई गई है। उन्होंने कहा कि अगर सरकार एक्टिव नहीं हुई और इस तरह से वैक्सीनेशन चलता रहा तो कोरोना वायरस की तीसरी, चौथी और पांचवी वेव भी आएगी।

कोविड मृत्यु दर झूठ है और सरकार इस झूठ को फैला रही
इसके अलावा राहुल गांधी ने कोरोना वायरस की मृत्यु दर आकंड़े पर सवाले उठाते हुए कहा कि अब तक सामने आई कोविड मृत्यु दर झूठ है और सरकार इस झूठ को फैला रही है। सरकार को सच बताना चाहिए। इसके अलावा सरकार को समझना चाहिए कि विपक्ष उनका दुश्मन नहीं है, विपक्ष उनको रास्ता दिखा रहा है। राहुल गांधी ने कहा कि भारत सरकार को बार-बार कोविड-19 के बारे में 'चेतावनी' दी गई, लेकिन सरकार ने केवल उनका मजाक उड़ाया और उनकी चेतावनियों पर ध्यान नहीं दिया। इतना ही नहीं पीएम नरेंद्र मोदी ने कोविड-19 के खिलाफ भारत की जीत का ऐलान तक कर दिया।

प्रधानमंत्री आज तक कोरोना वायरस को समझ ही नहीं पाए
कांग्रेस नेता ने कहा कि दिक्कत ये है कि सरकार और प्रधानमंत्री मोदी आज तक कोरोना वायरस को समझ ही नहीं पाए हैं। कोरोना सिर्फ एक बीमारी नहीं बल्कि एक बदलती और उभरती हुई बीमारी है। आप इसे जितना समय देंगे, यह उतनी ही खतरनाक होती जाएगी। वायनाड के सांसद ने जोर देकर कहा कि टीकाकरण ही एकमात्र स्थायी समाधान है। इसे रोकने के तीन या चार तरीके हैं, लेकिन केवल एक ही स्थायी समाधान है वैक्सीन है। लॉकडाउन एक विकल्प है, लेकिन यह लोगों के लिए परेशानी का कारण बनता है और एक अस्थायी समाधान है। मास्क, सोशल डिस्टेंसिंग भी अस्थाई उपाय है।

National News inextlive from India News Desk