नई दिल्ली (पीटीआई)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि यानी पीएम किसान योजना के तहत 16,000 करोड़ रुपये की 12वीं किस्‍त जारी। दीवाली और चल रही रबी बुवाई से पहले देशभर के 11 करोड़ से अधिक पात्र किसानों के खाते में आज 2000 रुपये ट्रांसफर कर दिए गए हैं। इसके साथ लाभार्थियों को हस्तांतरित कुल राशि 2.16 लाख करोड़ रुपये को पार करने की उम्मीद है।

2,000 रुपये की तीन समान किस्तों में 6,000 रुपये प्रति वर्ष का वित्तीय लाभ
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (पीएम-किसान) के तहत पात्र किसानों को हर चार महीने में 2,000 रुपये की तीन समान किस्तों में 6,000 रुपये प्रति वर्ष का वित्तीय लाभ प्रदान किया जाता है। फंड सीधे लाभार्थियों के बैंक खातों में ट्रांसफर किया जाता है। यह योजना फरवरी 2019 में शुरू की गई थी लेकिन इसे दिसंबर 2018 से लागू किया जा रहा है।

पूसा परिसर में पीएम किसान सम्मान सम्मेलन 2022 में 12वीं किस्त जारी की
प्रधानमंत्री ने राष्ट्रीय राजधानी के पूसा परिसर में आयोजित दो दिवसीय कार्यक्रम पीएम किसान सम्मान सम्मेलन 2022 में 12वीं किस्त जारी की। कार्यक्रम में केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और रसायन एवं उर्वरक मंत्री मनसुख मंडाविया भी मौजूद थे। इस आयोजन में देश भर के 13,500 से अधिक किसान और लगभग 1,500 कृषि-स्टार्टअप भाग ले रहे हैं।

National News inextlive from India News Desk