नई दिल्ली (एएनआई)। कोरोना वायरस महामारी की चपेट में अब रूस के 54 वर्षीय प्रधानमंत्री मिखाइल मिशुस्टिन भी आ चुके हैं। ऐसे में आज प्रधानमंत्री नरेंद्र माेदी ने उनके जल्द स्वस्थ्य होने की कामना की है। पीएम नरेंद्र मोदी ने रूसी तथा अंग्रेजी भाषा में ट्वीट किया करते हुए कहा कि मैं रूस के प्रधानमंत्री मिशुस्टिन के जल्द स्वस्थ होने तथा उनकी अच्छी सेहत की कामना करता हूं। इसके साथ ही पीएम मोदी ने कहा कि नई दिल्ली कोविड-19 वैश्विक महामारी को हराने के प्रयासों में करीबी मित्र मास्को के साथ है।


सेल्फ-क्वाॅरंटीन रहेंगे रूस के पीएम

रूस के प्रधानमंत्री मिखाइल मिशुस्टिन ने गुरुवार को घोषणा की कि उनका कोरोना वायरस टेस्ट पाॅजिटिव निकला है। स्पुतनिक के अनुसार, रूसी प्रधानमंत्री ने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ एक ऑनलाइन कांफ्रेंस के दौरान इसकी घोषणा की। प्रधानमंत्री मिखाइल मिशुस्टिन ने लोगों से कोरोना वायरस और इसके संक्रमण के खतरे को गंभीरता से लेने का आग्रह किया। वह फिलहाल सेल्फ-क्वाॅरंटीन में रहेंगे। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि उनकी कैबिनेट का संचालन जारी रहेगा और वह उसके संपर्क में रहेंगे।

National News inextlive from India News Desk