-जनसैलाब से दूसरे दल के नेताओं के माथे पर सिकन, जवाब देने की तैयारी में जुटे विरोधी पार्टियां

-रैली के बाद गोविन्दनगर, किदवईनगर, घाटमपुर और महाराजपुर विधानसभा क्षेत्र पर पड़ेगा असर

KANPUR : भाजपा की परिवर्तन रैली के सफल होने से दूसरे दलों के समीकरण बिगड़ गए हैं। पीएम मोदी का भाषण सुनने के लिए उमड़े जनसैलाब से दूसरे दल के प्रत्याशियों के माथे पर बल पड़ गए हैं। रैली में पीएम मोदी के निशाने पर कांग्रेस और यूपी की सत्ता में काबिज सपा प्रमुख रूप से रही। इससे माना जा रहा है कि रैली से सबसे ज्यादा नुकसान इन दोनों दलों को हो सकता है। जिसे देख अब इन दलों के नेता भी जबाव देने की रणनीति तैयारी में जुट गए हैं।

इन विधानसभा क्षेत्रों में पड़ेगा असर

वैसे तो भाजपा की परिवर्तन रैली अकबरपुर संसदीय क्षेत्र की गोविन्दनगर विधानसभा में हुई है, लेकिन इसका असर आसपास के विधानसभा क्षेत्रों पर भी पड़ना तय माना जा रहा है। जानकारों के मुताबिक इस रैली से पीएम मोदी ने पूरे यूपी को मैसेज दिया है, लेकिन इसका सबसे ज्यादा प्रभाव गोविन्दनगर, किदवईनगर, घाटमपुर और महाराजपुर विधानसभा क्षेत्र पर पड़ेगा। भाजपाई ने रैली में पूरी ताकत झोंककर जनसैलाब जुटाया है। अगर यह जनसैलाब वोट में तब्दील हो गया तो इन चार विधानसभा क्षेत्र में भाजपा को जबरदस्त फायदा होगा।