चोरों ने कबूला जुर्म

साधु यादव के घर से चोरी करने वाले चोरों को पुलिस ने पकड़ लिया है. चोरों ने पुलिस के सामने अपना जुर्म कबूला तो यह भी बताया कि उन्होंने पैसे को कहां खर्च किया. पुलिस ने इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है और उनके पास से 39 लाख रुपये और बहुत सारे गहने भी बरामद किये. अनुमान है कि गहनों की कीमत 1 करोड़ से भी अधिक है. चोरों ने पुलिस को बताया कि इतना पैसा देखकर वह बौखला गये थे और उनको समझ में नहीं आ रहा था कि वह इस पैसे का क्या करें. फिर उन्होंने पैसों को इस तरह खर्च किया कि वह लोगों की निगाहों में चढ़ गये.

चाय के बदले सोने की चेन

बदमाशों ने पुलिस को बताया कि उन्होंने सोने की एक चेन चायवाले को दे दी थी. इसके बदले उन्होंने उससे कोई पैसा नहीं लिया, दरअसल चोरों को उस चाय का स्वाद अच्छा लगा था. इसी से खुश होकर उन्होंने उसे सोने की चेन दी थी. हालांकि अभी तक पुलिस ने उस चेन को बरामद नहीं किया है. इसके बाद चोर पैसों को देखकर परेशान होने लगे, उन्हें समझ में नहीं आ रहा था कि अब पैसों को कहां खर्च किया जाये. फिर वे लोग एक जूस वाले के पास पहुंचे और एक गिलास जूस के बदले उसे 50 हजार रुपये नकद दे दिये. उन्होंने पुलिस को यह भी बताया कि वे एक रिक्शे पर बैठकर थोड़ी दूर तक गये थे और उसके बदले हजारों रुपये दे दिये.

बेरोजगार को दिया रिक्शा

पुलिस पूछताछ में चोरों ने बताया कि उन्हें एक बेरोजगार पर तरस आ गया और उन्होंने उसे आजीविका चलाने के लिये एक रिक्शा खरीद कर दे दिया. उन्होंने पुलिस को बताया कि वे पैसों को लेकर काफी टेंशन में थे. इसी कारण वो पैसे को गमछे में बांधकर साथ लेकर चल रहे थे. पकड़े गये चोरों की पहचान कुंदन, विकास और संतोष के रूप में हुई है. पुलिस के मुताबिक कुदन ने 10 लाख, विकास ने 14 लाख और संतोष ने 10 लाख की जमीन खरीदी. इसके साथ ही संतोष ने 60 हजार की बाइक भी खरीदी. खबर के मुताबिक पुलिस को ऐसी भी जानकारी मिली है कि इन चोरों ने कुछ पैसे लड़कियों पर भी खर्च कर दिये.

National News inextlive from India News Desk