- नए संशोधित मोटर व्हीकल एक्ट का खौफ, प्रदूषण जांच केंद्रों पर जबरदस्त कतारें

- दून में प्रदूषण जांच के लिए केवल 4 केंद्र वर्किग मोड में, 3 दिन बाद भी नहीं आ पा रहा नंबर

देहरादून,

न्यू मोटर व्हीकल (अमेंडमेंट) एक्ट के खौफ के बाद अचानक प्रदूषण जांच केंद्रों पर लंबी कतारें जुटनी शुरू हो गई हैं। लेकिन जांच कराने वालों को कई दिक्कतों से दो-चार होना पड़ रहा है। हालात ये हैं कि पॉल्यूशन सर्टिफिकेट के लिए प्रदूषण जांच केंद्रों पर न केवल लोगों को तीन-तीन दिन चक्कर काटने पड़ रहे हैं। बल्कि सरकार द्वारा तय फीस की मनमाफिक वसूली की कंप्लेंस भी सामने आ रही हैं। दून में 9 लाख से ज्यादा व्हीकल्स हैं, लेकिन फिलहाल केवल 4 प्रदूषण जांच केंद्र ही वर्किग हैं। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि पॉल्यूशन सर्टिफिकेट के लिए वाहन स्वामियों को कितनी मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है। जांच केंद्रों पर लंबी कतारें लग रही हैं।

9 लाख व्हीकल्स, जांच सेंटर्स सिर्फ 4

नए मोटर व्हीकल एक्ट के बाद अचानक प्रदूषण जांच सर्टिफिकेट की डिमांड बढ़ गई है। हर कोई प्रदूषण जांच केंद्र तक पहुंच रहा है। लेकिन करीब 12 लाख की आबादी और लगभग 9 लाख व्हीकल्स वाले दून सिटी में सिर्फ 4 प्रदूषण जांच केंद्र ही चालू हालात में हैं। हालांकि कई केंद्रों को पहले ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट की ओर से प्रदूषण जांचने के लिए परमिशन मिली थी। लेकिन उनमें से ज्यादातर की परमिशन डेट एक्सपायर हो चुकी है। हालांकि कुछ ने रिन्यूअल के लिए एप्लाई किया है। सिर्फ 4 जांच केंद्र होने से कॉमर्शियल व्हीकल ओनर्स को दिक्कतें हो रही हैं। चंदरनगर निवासी ऑटो संचालक तसलीम अहमद तीन दिनों से प्रदूषण जांच केंद्र का चक्कर काट रहे हैं। लेकिन, जांच नहीं करा पाए।

--------------

मनमाफिक फीस वसूलने का आरोप

प्रदूषण जांच केंद्र संचालक भी मौके की नजाकत देख मनमाफिक फीस वसूल रहे हैं। टर्नर रोड निवासी शिवेंद्र वालिया ने अपने बेटी की एक्टिवा के पॉल्यूशन सर्टिफिकेट के लिए 100 रुपए भुगतान किए, जबकि फीस 70 रुपए तय है। पंडितवाड़ी स्थित एक प्रदूषण जांच केंद्र संचालक ने बताया कि टू-व्हीलर्स के लिए 100 जबकि फोर व्हीलर्स के लिए 200 रुपए फीस जांच के बदले वसूली जा रही है।

प्रदूषण जांच केंद्रों का हाल

13 डिस्ट्रिक्ट

11 में ही प्रदूषण जांच केंद्र

90 प्रदूषण जांच केंद्र

30 वर्किग मोड में

60 का रिन्यूअल नहीं

04 केंद्र हैं दून में

05 केंद्र हैं ऋषिकेश में

----------

आप भी खोल सकते हैं जांच केंद्र

प्रदूषण जांच केंद्र की मान्यता के लिए उत्तराखंड मोटरयान चतुर्थ संशोधन नियमावली 2016 के मुताबिक पॉल्यूशन सर्टिफिकेट जारी किए जाते हैं। अपना केंद्र खोलने के लिए एप्लीकेंट्स को ट्रांसपोर्ट कमिश्नर के नाम 25 हजार रुपए का ड्राफ्ट जमा कराना पड़ता है। वहीं, पेट्रोल व डीजल व्हीकल्स की जांच के लिए 4-4 हजार रुपए व दोनों के लिए 8 हजार रुपए फीस भरनी होती है। पॉल्यूशन सर्टिफिकेट जारी करने के लिए एजेंसी व्हीकल ओनर से 70 रुपए फीस वसूल कर सकता है।

प्रदूषण जांच केंद्रों की स्थिति

एजेंसी का नाम--टाइप--वैलिडिटी

मै.कोचर्स मोटर्स--डीजल व पेट्रोल--23 सितंबर 2019 तक

मै.गुण वर्कशॉप--डीजल व पेट्रोल--29 मई 2020 तक।

मै.ओबराय मोटर्स--डीजल--एक्सपायर।

मै। बहुउद्देशीय विकास समिति विकासनगर--डीजल--28 मार्च 2021 तक।

मै.डीडी मोटर्स--पेट्रोल--रिन्यू के लिए एप्लाई।

मै.श्री गुरु कैलापीर सोसाइटी--डीजल व पेट्रोल--एक्सपायर।

मै.बालाजी पर्यावरण समिति मोहकमपुर--डीजल व पेट्रोल--एक्सपायर।

मै.बालाजी पर्यावरण समिति आईएसबीटी--डीजल व पेट्रोल--एक्सपायर।

मै.बालाजी पर्यावरण समिति कैनाल रोड----डीजल व पेट्रोल--एक्सपायर।

मै.जस्सल पर्यारण विकास समिति--डीजल--29 अक्टूबर 2019 तक।

मै.श्रीकृष्ण जन जागरण समिति ट्रांसपोर्टनगर----डीजल व पेट्रोल--19 फरवरी 2010 तक।

मै। हिमगिरी जनजागृति समिति ट्रांसपोर्टनगर--डीजल--एक्सपायर।

मां शाकुंबरी देवी पर्यावरण समिति, विकासनगर----डीजल व पेट्रोल--11 जून 2020 तक।

मै। फ्यूचर ओटोव्हील प्रा.लि। मोहब्बेवाला----डीजल व पेट्रोल--एक्सपायर।

मै। उत्तरांचल प्रदूषण निवारण समिति--डीजल--31 मई 2020 तक।

मै.राकेश ऑटोमोबाइल इंजीनियर्स ऋषिकेश----डीजल व पेट्रोल--एक्सपायर।

मै। सोहन सिंह एंड संस ऋषिकेश----डीजल व पेट्रोल--एक्सपायर।

मै.लक्ष्मी ऑटोमोबाइल्स इंजीनियर्स ऋषिकेश----डीजल व पेट्रोल--16 मार्च 2020

मै.भागीरथी पेट्रोल पंप ऋषिकेश--एक्सपायर।

मै.सावन पर्यावरण निवारण समिति ऋषिकेश--डीजल व पेट्रोल--19 जून 2020 तक।

मै.ग्रीन हिल्स सोसाइटी ऋषिकेश--डीजल--15 दिसंबर 2020 तक।

मै। हिमालयन प्रदूषण समिति ऋषिकेश--डीजल व पेट्रोल-- 3 सितंबर 2020 तक।

मै.टीएचडीसीएल टिहरी--डीजल व पेट्रोल--एक्सपायर।

शहीद डीएस राणा फिलिंग स्टेशन मलेथा टिहरी--डीजल--एक्सपायर।

मै.भागीरथी प्रदूषण निवारण समिति बौराड़ी टिहरी--डीजल--एक्सपायर।

मै। यातायात पर्यटन विकास संघ न्यू टिहरी----डीजल व पेट्रोल--एक्सपायर।

मै.श्रीराम पर्यावरण कल्याण समिति रामनगर रुड़की--डीजल व पेट्रोल--एक्सपायर।

मै। सिंह ऑटोमोबाइल्स रुड़की--डीजल व पेट्रोल--रिन्यू के लिए एप्लाई।