तमाम वित्तीय सेवाएं दे सकेंगे

जानकारी के मुताबिक पेमेंट बैंक समूह में आदित्य बिड़ला ने भी भागीदारी की है। इसके साथ ही रिलायंस इंडस्ट्रीज जैसे विशाल उद्योग समूह और वित्त की ऑनलाइन दुनिया में तहलका मचाने वाली पेटीएम कंपनी के प्रवर्तक विजय शंकर शर्मा शामिल हैं। इसके अलावा सरकार के डाक विभाग को भी पेमेंट बैंक की मंजूरी मिल गई है। इतना ही नहीं एयरटेल एम कॉमर्स लिमिटेड, चोलामंडलम डिस्ट्रीब्यूशन, फिनो पेटेक लिमिटेड, नेशनल सिक्योरिटीज डिपॉजिटरी लिमिटेड, दिलीप शांतिलाल सांघवी, टेक महिंद्रा लिमिटेड और वोडाफोन एम पैसा आदि मुख्य रूप से शामिल हैं। वहीं इस पहल में रिजर्व बैंक ने पहले ही यह साफ किया हुआ है कि पेमेंट बैंक संपूर्ण बैंक तो नहीं होंगे लेकिन आम जनता व गरीब जनता से जुड़ी लगभग तमाम वित्तीय सेवाएं दे सकेंगे।

एक लाख रुपये का लेनदेन

कर्ज देने को छोड़ कर, मोटे तौर पर ये पेमेंट बैंक छोटे बचत खाता खोल सकेंगे। प्रवासी मजदूरों के लिए पैसा भेजने या स्वीकार करने का काम कर सकेंगे और कम आय वर्ग वाले समूहों और असंगठित क्षेत्र के कामगारों को वित्तीय सेवा पहुंचाने का काम प्रमुख तौर पर करेंगे। इनके जरिये शुरुआत में एक ग्राहक से अधिकतम एक लाख रुपये का लेनदेन ही किया जा सकेगा। एटीएम व डेबिट कार्ड तो ये जारी करेंगे लेकिन क्रेडिट कार्ड जारी करने की इन्हें अनुमति नहीं मिलेगी। कम जोखिम वाले वित्तीय उत्पाद मसलन एक सीमा तक म्यूचुअल फंड्स और जीवन बीमा उत्पादों को बेचने की भी इन्हें इजाजत मिलेगी। हां, यह साफ है कि यह कर्ज देने का काम नहीं करेंगे।

Hindi News from Business News Desk

Business News inextlive from Business News Desk