एक बड़े स्तर पर पहल

जानकारी के मुताबिक डाक विभाग इस साल अपनी कई योजनाओं को शुरू करने की तैयारी में हैं। सबसे पहले इस साल की शुरूआत में मार्च तक 1,000 एटीएम स्थापित करने का मिशन तय हुआ है। इसके अलावा सभी 25,000 विभागीय डाक घरों में कोर बैंकिंग साल्यूशन (सीबीएस) शुरू करने की योजना बनाई है। इसके लिए डाक विभाग काफी तेजी से काम कर रहा है। इस संबंध में डाक विभाग के एक अधिकारी का कहना है कि डाक विभाग की यह एक बड़ी पहल है। एटीएम और कोर बैंकिंग साल्यूशन (सीबीएस) लोगों को काफी पसंद आएगी। इससे पहले डाक विभाग ने छोटे स्तर पर यह पहल की थी। जो लोगों के लिए काफी मददगार साबित हो रहे हैं। डाक विभाग ने अब 12,441 डाक घरों में कोर बैंकिंग साल्यूशन सर्विस और 300 एटीएम भी स्थापित किए हैं।

भुगतान बैंक भी होगे शुरू

अधिकारियों का कहना है कि डाक घरों को मार्च इसी साल 2017 तक सौर बिजली से चलने वाले बायोमीट्रिक उपकरण उपलब्ध कराए जाने का प्लान है। इनका परिचालन हाथ से किया जा सकेगा। इस दिशा में काफी तेजी से काम हो रहा है। वर्तमान में देश भर में करीब 1,30,000 डाक घर मौजूद हैं। इसके अलावा इसी साल भुगतान बैंक भी शुरू हो जाएंगे। भुगतान बैंक ग्राहकों को भुगतान सेवाएं देने के साथ साथ एक ग्राहक से अधिकतम 1 लाख रुपए तक की जमा राशि भी प्राप्त कर सकते हैं। इतना ही नहीं ये इंटरनैट बैंकिंग, धन हस्तांतरण सुविधा और बीमा एवं म्यूचुअल फंड की बिक्री भी कर सकेंगे। वे एटीएम और डैबिट कार्ड जारी कर सकते हैं पर क्रैडिट कार्ड जारी करने की उन्हें छूट नहीं होगी।

inextlive from Business News Desk

Business News inextlive from Business News Desk