ऐसी है जानकारी
सूरज बड़जात्या को बॉलीवुड का सबसे साफ-सुथरा फिल्म मेकर माना जाता है, इसलिए सेंसर बोर्ड की सलाह पर सब चौंक गए हैं। बोर्ड ने सूरज को सलाह दी है कि वह अपनी सलमान खान और सोनम कपूर स्टार फिल्म 'प्रेम रतन धन पायो' में तीन सीन्स पर कैंची चलाए।

जताई इसपर आपत्ति
बताया जा रहा है कि सेंसर बोर्ड ने फिल्म में 'रखैल' शब्द के इस्तेमाल पर आपत्ति जताई है। इसके अलावा भी दो सीन ऐसे हैं जिनपर बोर्ड के सदस्यों ने अंगुली उठाई है। फिल्म से जुड़े एक सूत्र ने बताया कि सेंसर बोर्ड ने पिछले सप्ताह फिल्म को देखा और इसके बाद सलाह दी कि तीन सीन में कट लगना चाहिए।

तैयार हुइ सूरज बड़जात्या
सूत्रों से मिली जानकारी पर गौर करें तो सूरज बड़जात्या बोर्ड की सलाह मानकर कट लगाने के लिए तैयार हो गए। फिल्म के दो अन्य सीन जिन पर सेंसर बोर्ड ने आपत्ति जताई हैं, उनमें एक राम-लीला सीक्वेंस है जिसमें पुराने कलाकार नजर आ रहे हैं। इसके बैकग्राउंड में एक पुराना हिंदी सॉन्ग चल रहा है।

सूत्रों ने दी ऐसी जानकारी
सूत्र ने बताया कि ये सॉन्ग टाइइल ट्रैक के साथ ही चलता है। इस सीन के ही अन्य हिस्से में दो पुराने गाने और डाले गए हैं। सेंसर बोर्ड का मानना है कि राम-लीला के दृश्यों के साथ ये गाने ठीक नहीं लग रहे हैं। सूत्र ने बताया तीसरे सीन में एक व्यक्ति को फांसी लगाते दिखाया गया है। बोर्ड का मानना है कि इसे लॉन्ग शॉर्ट में लिया जाए। फिल्ममेकर्स ने बार्ड के सभी सुझावों को मान लिया है।

inextlive from Bollywood News Desk

 

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk