अवध वॉरियर्स ने खरीदा साइना को
प्रीमियर बैडमिंटन लीग की सोमवार को हुई नीलामी में स्टार शटलर साइना नेहवाल और दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी मलेशियाई दिग्गज ली चोंग वेई की सबसे ज्यादा बोली लगी। किसी भी खिलाड़ी के लिए उच्चतम बोली एक लाख डॉलर (करीब 66 लाख, 73 हजार रुपये) रखी गई थी और लखनऊ की फ्रेंचाइजी अवध वॉरियर्स ने साइना को, जबकि हैदराबाद हंटर्स ने चोंग वेई को सबसे बड़ी बोली लगाकर अपने साथ जोड़ा।

लॉटरी से हुआ फैसला

दुनिया की नंबर दो महिला खिलाड़ी साइना और ली चोंग सोमवार को खुली नीलामी का हिस्सा नहीं थे, क्योंकि बंद कमरे के अंदर ही उनकी नीलामी हो गई थी। साइना के लिए पांच फ्रेंचाइजियों ने उच्चतम बोली लगाई थी, जिसके बाद लॉटरी के जरिये साइना की फ्रेंचाइजी का फैसला हुआ। चोंग वेई के लिए भी हैदराबाद और मुंबई ने उच्चतम बोली लगाई थी, जिसके बाद लॉटरी का सहारा लिया गया।

किसको-कितने में खरीदा गया

भारत की ही युवा शटलर पीवी सिंधू और किदांबी श्रीकांत को क्रमश: 95 हजार डॉलर (करीब 63 लाख, 37 हजार रुपये) और 80 हजार डॉलर (करीब 53 लाख, 37 हजार रुपये) मिले। विश्व चैंपियनशिप में दो बार कांस्य पदक जीतने वालीं सिंधू को अपने साथ जोड़ने के लिए दिल्ली, मुंबई और चेन्नई की फ्रेंचाइजियों के बीच तगड़ी होड़ दिखी, लेकिन आखिर में चेन्नई स्मैशर्स की बोली के आगे बाकी फ्रेंचाइजी पीछे हट गईं। चोट से उबर रहे कॉमनवेल्थ गेम्स के चैंपियन पी कश्यप को हैदराबाद की फ्रेंचाइजी ने 35,000 डॉलर (करीब 23 लाख, 36 हजार रुपये) में खरीदा।

मुंबई मे होगा फाइनल
भारतीय बैडिमंटन महासंघ (बाइ) ने 2013 में इंडियन बैडमिंटन लीग का आयोजन किया था, लेकिन 2014 और 2015 में लीग नहीं खेली गई। लीग का नाम बदल कर एक बार फिर से उतारा गया है। अगले साल दो जनवरी को मुंबई में भव्य उद्घाटन समारोह के साथ इस लीग की शुरुआत होगी। लीग का फाइनल में 17 जनवरी को मुंबई में ही खेला जाएगा।

inextlive from Sports News Desk