PATNA : पटना में बिजली के स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगने लगे हैं। फिलहाल कमर्शियल कंज्यूमर के यहां प्रीपेड मीटर लगाया जा रहा है। जल्द ही डोमेस्टिक कंज्यूमर के यहां भी स्मार्ट मीटर लगाए जाएंगे। पटना विद्युत आपूर्ति प्रतिष्ठान (पेसू) के डाकबंगला आपूर्ति प्रमंडल के बाद अब पाटलिपुत्र प्रमंडल में स्मार्ट प्री-पेड मीटर लगने लगे हैं। पेसू के अन्य 10 प्रमंडलों को मीटर उपलब्ध करा दिए गए हैं। फ्रांस की ईडीफ कंपनी ने मीटर लगाने का काम शुरू करेगी।

200 से अधिक मीटर लगे

पटना में डाकबंगला आपूर्ति प्रमंडल 200 से अधिक कॉमर्शियल उपभोक्ताओं के यहां स्मार्ट प्री-पेड मीटर लगा दिए गए हैं। कार्यपालक अभियंता विक्रम कुमार चार टीमें बनवाकर मीटर लगवा रहे हैं। विद्युत कंपनी ने पेसू को निर्देश दिया है कि कॉमर्शियल उपभोक्ताओं के यहां प्री-पेड स्मार्ट मीटर लगवाएं। इन इलाकों के अलावा फुलवारीशरीफ में भी मीटर लगने प्रारंभ हो गए हैं।

रिचार्ज के लिए मिलेगा समय

मीटर में राशि शून्य होने के बाद उपभोक्ताओं को रिचार्ज के लिए एक दिन का समय मिलेगा। उसके बाद बिजली स्वत: दिन के 10 बजे से एक बजे के बीच कट जाएगी। रविवार या राष्ट्रीय अवकाश के दिन बिजली नहीं कटेगी। स्मार्ट फोन से रिचार्ज करते ही बिजली स्वत: आ जाएगी। बिजली कनेक्शन जुड़वाने के लिए दौड़ लगाने की जरूरत नहीं है।

घर बैठे होगा रिचार्ज

स्मार्ट फोन पर ऊर्जा खपत की जानकारी

स्मार्ट प्रीपेड मीटर की ऊर्जा खपत की जानकारी उपभोक्ता अपने निबंधित मोबाइल नंबर वाले स्मार्ट फोन से ले सकते हैं। बाहर रहने वाला व्यक्ति अपने घर के मीटर को रिचार्ज कर लेगा तथा घर आते ही बिजली आ जाएगी।

मोबाइल नंबर कराना होगा रजिस्टर्ड

मीटर लगते समय उपभोक्ता मोबाइल नंबर व ई-मेल नंबर दर्ज करा दें। फिर गूगल प्ले स्टोर में बिहार बिजली स्मार्ट मीटर एप डाउनलोड करें। निबंधित दर्ज मोबाइल नंबर या ई-मेल नंबर मांगेगा, तब ऐप स्टॉल हो पाएगा। मीटर बदलते समय बिजली खपत की राशि को बिजली कंपनी 300 दिनों में किस्त के माध्यम से लेगी। स्मार्ट प्रीपेड मीटर से संबंधित शिकायत या जानकारी उपभोक्ता 8102721830 या 8825259186 नंबर पर ले सकते हैं।