रिजल्ट का जोश पूरे देश में छाया रहा

जेईई-एडवांस एग्जाम में सेलेक्टेड कैंडिडेट्स का सेलेक्शन देश के 16 आईआईटी और आईएसएम, धनबाद में एडमिशन के लिए किया जाएगा। रिजल्ट का जोश पूरे देश में छाया रहा तो राजधानी पटना भी कम नहीं था। अलग अलग कोचिंग संस्थानों से लेकर सेलेक्टेड स्टूडेंट्स के घरों तक में खुशियां मनी, मिठाईयां बंटी, पटाखे फूटे। लेकिन असली लड़ाई अभी बाकी है क्योंकि जेईई एडवांस की रस्साकशी में कितनों का बेड़ा पार होगा, आईआईटी में बिहारियों की फाइनल तस्वीर तभी तय होगी।

अप्रैल में हुआ था एग्जाम

जेईई मेंस का ऑफलाइन टेस्ट सात अप्रैल और ऑनलाइन टेस्ट 9 से 25 अप्रैल के बीच हुआ। सीबीएसई ने इस बार वेबसाइट पर छात्रों की ओएमआर आंसर शीट अपलोड कर भरे हुए ऑप्शन चेक करने की सुविधा भी दी थी।

एग्जाम फीस भी करना होगा जमा

जेईई-एडवांस 2013 के लिए रजिस्टर करने के लिए स्टूडेंट को चालान (एग्जाम फीस) बनवाना होगा, जो एसबीआई की सभी ब्रांच में 13 मई तक बनेगा। जेनरल और ओबीसी के मेल स्टूडेंट के लिए फीस 1800 रुपए और एससी, एसटी, फिजिकल हैंडीकैप स्टूडेंट को 900 रुपए फीस जमा करने होंगे। किसी भी कैटेगेरी की फीमेल स्टूडेंट्स को इस एग्जाम के लिए कोई फीस नहीं देनी होगी।

कैसे होगा फाइनल सेलेक्शन

सीबीएसई ने इस बार जेईई-मेंस के बेसिस पर रैंक जारी नहीं की है। सीबीएसई द्वारा जेईई-मेंस की अंतिम वरीयता सूची 7 जुलाई को घोषित की जाएगी। स्टूडेंट्स को सिर्फ जेईई-मेंस में स्कोर किए माक्र्स के बारे में बताया गया है। 12वीं के रिजल्ट आने के बाद सीबीएसई रैंक तैयार करेगा। एनआईटी, ट्रिपल आईटी आदि संस्थानों में एडमिशन के लिए मेरिट सूची में जेईई-मेंस के अंकों का 60 फीसदी और 12वीं बोर्ड के अंकों का 40 फीसदी महत्व रहेगा। दूसरी ओर जेईई एडवांस के स्कोर के साथ इस बार राज्य बोर्ड या सीबीएसई में टॉप-20 परसेंटाइल छात्रों की सूची में आने वाले ही आईआईटी में एडमिशन के लिए एलिजिबल होंगे।

कट ऑफ स्कोर

जेईई-एडवांस एग्जाम में अपीयर होने के लिए अलग-अलग कैटेगरी में कट ऑफ स्कोर तय किया गया है। कॉमन मेरिट लिस्ट के लिए कट ऑफ स्कोर 113, ओबीसी के लिए 70, एससी के लिए 50 और एसटी के लिए 45 रहा।

                             

जेईई-एडवांस की आगे का प्रॉसेस

जेईई-मेंस में क्वालिफाई करने वाले शीर्ष 1.50 लाख से अधिक कैंडिडेट्स के लिए आगे का प्रॉसेस इस प्रकार रहेगा -

8 से 13 मई तक जेईई-एडवांस के लिए होगा ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन

15 से 31 मई के बीच डाउनलोड कर सकेंगे एडमिट कार्ड

2 जून को होगा जेईई-एडवांस का ऑफलाइन टेस्ट

14 से 17 जून तक वेबसाइट पर देखें ऑप्टिकल रिस्पांस शीट

23 जून को आएगा जेईई-एडवांस का रिजल्ट

इंस्टीट्यूट्स के दावे इतने हुए पास

विजन क्लासेज

विजन क्लासेस के डायरेक्टर के सिंह ने बताया कि उनके इंस्टी'यूट के लगभग एक हजार स्टूडेंट्स का सलेक्शन हुआ है। सक्सेसफुल कैंडीडेट्स में लगभग आधे स्टूडेंट्स बोर्ड अपीरियिंग हैं। 2012 में विजन क्लासेस ने टीटीआई बैच शुरू किया था, जिसमें विजन क्लासेस के सभी सेंटर्स पर एएस और एसटी कैटेगरी के स्टूडेंट्स को अलग से पढ़ाया जाता है।

मार्गदर्शन

मार्गदर्शन के लगभग 400 स्टूडेंट्स एग्जाम में सफल रहे। मार्गदर्शन के गल्र्स कैंडीडेंट्स ने भी काफी अ'छा प्रदर्शन किया। इंस्टीट्यूट के टी बैच की सारी गल्र्स कैंडीडेंट्स ने जेईई-एडवांस के लिए क्वालिफाई किया। यह जानकारी इंस्टीट्यूट के डायरेक्टर नीरज कुमार ने दी।

मैक्सवेल क्लासेसज

मैक्सवेल क्लासेस के 354 स्टूडेंट्स का सलेक्शन हुआ, जिसमें 204 लड़के और 154 लड़कियां शामिल हैं। इस मौके पर संस्थान के डायरेक्टर अमित कुमार ने अपनी फैकल्टी टीम, सक्सेसफुल कैंडीडेट्स और उनके गार्जियंस को बधाई देते हुए कहा कि आगे भी मैक्सवेल क्लासेस स्टूडेंट्स की सफलता के लिए पूरी तरह से डेडिकेटेड रहेगा।

केवीएन क्लासेज

केवीएन क्लासेज के 60 परसेंट से अधिक स्टूडेंट्स ने सफलता प्राप्त की। केवीएन क्लसेज के चेयरमैन डा। आरके चौधरी ने बताया कि इंस्टीट्यूट के दिल्ली और पटना स्थित सेंटर्स के आधे से अधिक स्टूडेंट्स का सेलेक्शन हुआ है।

एक्सिस

संस्थान के डायरेक्टर अमित कुमार ने बताया कि टोटल 258 स्टूडेंट्स का सलेक्शन जेईई-एडवांस के लिए हुआ है। सक्सेसफुल स्टूडेंट्स में 155 लड़के और 103 लड़कियां शामिल हैं। अमित कुमार के अनुसार अनुभवी फैकल्टी के गाइडेंस और डेडिकेशन के कारण स्टूडेंट्स को यह सफलता मिली है।

मैथम

अपने पहले ही प्रयास में कोशी के सौ लाल के 2011-13 बैच के 12 स्टूडेंट्स का सलेक्शन जेईई-एडवांस के लिए हुआ। इस बैच से 82 स्टूडेंट्स जेईई मेंस में शामिल हुए थे।

पी थ्री क्लासेज

पी थ्री क्लासेज ने ओपन होने के फस्र्ट ईयर में ही सफलता के झंडे गाड़ दिए हैं। मात्र एक महीने के कम समय में ही इंस्टीट्यूट ने 24 स्टूडेंट्स को जेईईई मेन एग्जाम में सक्सेस दिलाया है। यह जानकारी इंस्टीट्यूट के डायरेक्टर सफदर सिराज ने दी।

एकलव्य क्लासेज

एकलव्य क्लासेस के 52 स्टूडेंट्स को जेईई-मेंस में मिली सफलता मिली। यह जानकारी इंस्टीट्यूट के डायरेक्टर धीरज कुमार ने दी।

जेईई क्लासेज

इंस्टीट्यूट के एमडी ई। एएन सिंह ने बताया कि अपनी परंपरा कायम रखते हुए 2013 के एग्जाम में जेईई क्लासेज के लगभग 900 स्टूडेंट्स सफल रहे। 2012 में एआईईईई में 294 और एआईपीएमटी में 21 स्टूडेंट्स सफल हुए थे।

पाराडाइज

पाराडाइज के 474 स्टूडेंट्स का सलेक्शन जेईई-एडवांस के लिए हुआ। यह जानकारी इंस्टीट्यूट के डायरेक्टर कुमार अजित ने दी।

मेंटर्स एडुसर्व

मेंटर्स एडुसर्व के डायरेक्टर आंनद जयसवाल ने बताया कि एग्जाम में लगभग 700 स्टूडेंट्स का सलेक्शन जेईई-एडवांस के लिए हुआ। जयसवाल ने इस सफलता का श्रेय स्टूडेंट्स और टीचर्स के हार्ड वर्क को दिया। मेंटर्स 10 मई से जेईई-एडवांस के लिए टेस्ट सीरीज शुरू करेगा।

गुरुकुल टूटोरियल

द गुरूकुल टूटोरियल से जेईई मेंस की परीक्षा में अपीयर हुए 204 स्टूडेंट्स ने जेईई एडवांस के लिए क्वालिफाई किया। टूटोरियल के डायरेक्टर ई। भूपेश कुमार ने बताया कि सक्सेसफुल स्टूडेंट्स को एडवांस की तैयारी के लिए देश के फेमस टीचर्स की गाइडेंस दी जाएगी।

वेक्टर क्लासेज

वेक्टर क्लासेस के 221 स्टूडेंट्स में से 126 स्टूडेंट्स का सलेक्शन  हुआ। संस्थान के डायरेक्टर अभिषेक मिश्रा ने बताया कि एडवांस के लिए 11 मई से बैच शुरू किया जा रहा है। इस बैच के स्टूडेंट्स को रिवीजन मॉडल और मॉक टेस्ट करायाजाएगा।

ऑप्टीमस

ऑप्टीमस के 263 स्टूडेंट्स ने पार्टिसिपेट किया, जिसमें 137 ने जेईई-एडवांस के लिए क्वालिफाई किया। इंस्टीट्यूट के डायरेक्टर रोहित श्रीवास्तव ने बताया कि 52 परसेंट स्टूडेंट्स ने एडवांस के लिए क्वालिफाई किया है।

एलिट इंस्टीट्यूट

एलिट इंस्टीट्यूट के जेईई मेंस एग्जाम में पास स्टूडेंट्स ने डायरेक्टर अमरदीप झा गौतम को मिठाई खिलाकर जश्न मनाया.उन्होंने बताया कि इंस्टीट्यट के 81 स्टूडेंट्स ने एग्जाम में बाजी मारी। एलिट इंस्टीट्यूट जल्द ही जेईई एडवांस के लिए फ्री टेस्ट सीरिज आयोजित करेगा।

ऑक्सीजन

ऑक्सीजन के 110 स्टूडेंट्स ने जेईईई मेन एग्जाम में सफलता पाई है। इंस्टीट्यूट के डायरेक्टर कुमार रोहित ने कहा कि पास हुए स्टूडेंट्स के पास रिवीजन करने का पूरा मौका है। उन्हें इसमें जोर-शोर से लग जाना चाहिए। जेईईई एडवांस का एग्जाम देने से पहले स्टूडेंट्स को 15 से 20 टेस्ट देने चाहिए।

एलेन क्लासेज

पटना एलेन क्लासेज के टोटल 70 में से 50 स्टूडेंट्स ने जेईई-मेंस एग्जाम में सक्सेस पाई है। इंस्टीट्यूट के एकेडमिक डायरेक्टर एवं फिजिक्स के हेड फैकल्टी मो। आफताब आलम ने बताया कि सक्सेसफुल कैंडीडेट्स को एडवांस की तैयारी फ्री में कराई जाएगी।

National News inextlive from India News Desk