नई दिल्ली (एएनआई)। देश के पूर्व राष्ट्रपति महान वैज्ञानिक डॉक्टर एपीजे अब्दुल कलाम की गुरुवार को 89 वीं जयंती मनाई जा रही है। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने राष्ट्रपति भवन में पूर्व राष्ट्रपति डॉक्टर एपीजे अब्दुल कलाम को पुष्पांजलि अर्पित करते हुए एक ट्वीट किया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम को श्रद्धांजलि देते हुए मिसाइलमैन के रूप में याद किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया कि भारत राष्ट्रीय विकास के प्रति उनके अमिट योगदान को कभी नहीं भूल सकता, चाहे वो एक वैज्ञानिक या फिर भारत के राष्ट्रपति के तौर पर रहा हो। ऐसे में उनकी जीवन यात्रा लाखों लोगों को ताकत देती है।


'मिसाइल मैन ऑफ इंडिया' नाम दिया गया
एयरोस्पेस वैज्ञानिक के रूप में पूर्व राष्ट्रपति डॉक्टर कलाम ने भारत के दो प्रमुख अंतरिक्ष अनुसंधान संगठनों - रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (DRDO) और भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) के साथ काम किया। विज्ञान और राजनीति की धारा में अपने काम के लिए, 11 वें राष्ट्रपति को भारत के सर्वोच्च नागरिक सम्मान या भारत रत्न से भी सम्मानित किया गया था। मिसाइल कार्यक्रमों के विकास में उनकी भूमिका के लिए उन्हें 'मिसाइल मैन ऑफ इंडिया' नाम दिया गया। डाॅक्टर कलाम ने 27 जुलाई, 2015 को भारतीय प्रबंधन संस्थान शिलॉन्ग में व्याख्यान देते हुए अंतिम सांस ली थी। कार्डियक अरेस्ट के कारण उनकी माैत हुई थी।

National News inextlive from India News Desk