मेलबॉर्न (पीटीआई)। अपनी पत्नी सविता कोविंद के साथ दो देशों की यात्रा पर निकले भारत के राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद वियतनाम के बाद अपने आखिरी पड़ाव में बुधवार को ऑस्ट्रेलिया पहुंच गए हैं। कोविंद के ऑफिसियल ट्विटर हैंडल ने एक ट्वीट में बताया कि सिडनी में उनके आगमन पर उनका भव्य स्वागत किया गया। बता दें कि कोविंद, ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर जाने वाले भारत के पहले राष्ट्रपति बन गए हैं। राष्ट्रपति कोविंद ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन से बातचीत कर द्विपक्षीय मुद्दों पर चर्चा करेंगे। राष्ट्रपति ऑस्ट्रेलिया में अपनी तीन दिवसीय यात्रा के दौरान, 150 वीं जयंती को चिह्नित करने के लिए गुरुवार को सिडनी के पररामट्टा उपनगर में महात्मा गांधी की मूर्ति के अनावरण समारोह में शामिल होंगे।

दोनों देशों को होगा फायदा
राष्ट्रपति कोविंद अपनी इस यात्रा के दौरान भारतीय समुदाय और व्यापार समुदाय को भी संबोधित करेंगे। मेलबर्न में शुक्रवार को, वह विक्टोरिया के गवर्नर लिंडा डेसो और विपक्षी नेता बिल शॉर्टन से मिलेंगे। मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक, कोविंद ऑस्ट्रेलिया के साथ व्यापार, एजुकेशन समेत कई अहम समझौतों पर हस्ताक्षर कर सकते हैं। मंगलवार को, ऑस्ट्रेलिया में भारत के उच्चायुक्त अजय गोंडाने ने मीडिया को बताया कि राष्ट्रपति की यात्रा से पता चलता है कि दोनों देशों के बीच संबंध मजबूत हो रहे हैं और इससे दोनों देशों को फायदा होगा।

राष्ट्रपति कोविंद ने वियतनाम में भारतीयों से कहा, भारत के साथ जुड़ें और आगे बढ़ने के नए अवसरों का लाभ उठाएं

 

International News inextlive from World News Desk