नई दिल्ली (एएनआई)।  महाराष्ट्र में 21 अक्टूबर को विधानसभा चुनाव होने हैं। अब इन चुनावों में काफी कम समय बचा है। चुनाव को लेकर सभी पार्टियां कमर कस चुकी हैं। ऐसे में पीएम नरेंद्र मोदी आज रविवार को महाराष्ट्र के जलगांव और सकोली में सार्वजनिक रैलियों को संबोधित करेंगे। पीएम मोदी भाजपा के नेतृत्व वाली सरकार के लिए लगातार दूसरी बार प्रचार करेंगे।

रैलियों के लिए विशेष तैयारियां की गई हैं

वहीं आज कांग्रेस नेता राहुल गांधी भी चंदीवली, धारावी और लातूर में रैलियों को संबोधित करने वाले हैं। इसके लिए यहां पर विशेष तैयारियां की गई हैं। हाल ही में आम चुनावों में हुए मतदान में उलटफेर के बाद कांग्रेस पार्टी को हरियाणा और महराष्ट्र दोनों में कड़ी लड़ाई का सामना करना पड़ रहा है। महाराष्ट्र में कांग्रेस को बीजेपी और शिवसेना के गठबंधन से टक्कर मिल रही है।

भाजपा-कांग्रेस ने ऐसे में उतारे उम्मीदवार

बीजेपी 150 सीटों पर और उसके सहयोगी शिवसेना महाराष्ट्र में 124 सीटों पर चुनाव लड़ रही है। बीजेपी के गठबंधन सहयोगियों ने पार्टी के कमल चिन्ह पर 14 उम्मीदवार उतारे हैं। इस बीच कांग्रेस एनसीपी के साथ गठबंधन में चुनाव लड़ रही है। दोनों दल 288 सदस्यीय विधानसभा में 125 सीटों पर चुनाव लड़ रहे हैं।वहीं शेष बची 38 सीटों पर उसके सहयोगी लड़ रहे हैं।