ऐसी है जानकारी
प्रियंका वाड्रा यहां करीब साढ़े 11 बजे पहुंचीं तथा ढाई बजे तक उन्होंने अपने कार्य का जायजा लिया। इसके साथ ही उन्होंने वास्तुकार व ठेकेदार से आगे के निर्माण कार्य पर चर्चा भी की। जानकारी इस बात की भी है कि इस दौरान उनके साथ प्लॉट पर जिला शिमला ग्रामीण कांग्रेस के अध्यक्ष केहर सिंह खाची भी मौजूद थे।

मौके पर नजर आया पुलिस बल
करीब पौने 2 बजे प्रियंका वाड्रा निर्माण कार्य का जायजा लेने के बाद लंच के लिए छरावड़ा स्थित होटल के लिए रवाना हुईं। लंच के बाद फिर से वह प्लॉट पर निर्माण कार्य का जायजा लेने पहुंचीं। इस दौरान छरावड़ा में एसपीजी सुरक्षा गार्ड व अन्य राज्य के सीआईडी पुलिस कर्मी भी मौके पर गश्त लगाते हुए नजर आए।

ऐसा है प्रियंका का ड्रीम प्रोजेक्ट
बताते चलें कि प्रियंका ने छरावड़ा में साढ़े चार बीघा जमीन खरीदी थी। इस जमीन पर वह अपना ड्रीम प्रोजेक्ट बसाना चाहती थीं। अब फाइनली बीते पांच साल की मेहनत में उनका ये ड्रीम प्रोजेक्ट आकार लेता नजर आ रहा है। इस बिल्डिंग को तैयार करने के लिए इसे खासतौर पर पहाड़ी आर्किटेक्चर के हवाले किया गया है।

inextlive from India News Desk

 

 

National News inextlive from India News Desk