फीस नहीं लेते,फिर भी जानिए इतना कैसे कमा लेते हैं ये बॉलीवुड स्‍टार्स

अमिताभ बच्चन :

वैसे फिल्म के प्रॉफिट में शेयर मांगने की शुरुआत आज के स्टार्स से नहीं हुई है। इंडस्ट्री के मेगास्टार अमिताभ बच्चन भी इसी तरीके को अपनाते थे। 1980 में बिग बी भी अपनी फिल्म की टेरिटरी बांटने के लिए काफी फेमस हुए। इन टेरिटरीज से मिलने वाले प्रॉफिट को वो पेमेंट के तौर पर एक्सेप्ट करते थे। इस तरह से उन्होंने इंडिया की 11 टेरिटरीज पर कब्जा कर रखा था। इनमें से खास थे मुंबई, पंजाब, राजस्थान। इन जगहों से फिल्म को मिलने वाला पूरा प्रॉफिट अमिताभ बच्चन को फीस के तौर पर दे दिया जाता था।

ऐसा कहना है बैंक लोन कंस्लटेंट का :

फिल्म इंडस्ट्री के बैंक लोन कंस्लटेंट संजय भंडारी कहते हैं कि बॉलीवुड आर्टिस्ट्स ने ऐसा करना इसलिए शुरू किया क्योंकि वो जानते थे कि एक खास और बड़ी मार्केट में उनके नाम का दबदबा है। लोग यहां सिर्फ उनके नाम से फिल्म देखने चले आते हैं। ऐसे में उन्हें मालूम था कि उन स्टार्स की चुनी हुई टेरिटरीज से उनको बहुत फायदा होने वाला था।

फीस नहीं लेते,फिर भी जानिए इतना कैसे कमा लेते हैं ये बॉलीवुड स्‍टार्स

आमिर खान :

बॉलीवुड एक्टर आमिर खान भी अब फिल्म के प्रॉफिट में शेयर की डिमांड सामने रखते हैं। सूत्रों से ऐसी जानकारी मिली है कि वह अपनी फिल्म के प्रॉफिट में प्रोड्यूसर  से 50 से 80 प्रतिशत हिस्सा मांगते हैं। इससे पहले एक फिल्म में एक्टिंग की उनकी फीस 50 करोड़ रुपये थी। इसके अलावा फिल्म के प्रोडक्शन का खर्च 40 करोड़ रुपये बैठता है। लीजिए, जी हो गई फिल्म की पूरी लागत 90 करोड़ की। ऐसे में अगर वह फिल्म का प्रॉफिट मांगते हैं तो उनको 40 करोड़ रुपये मिलेंगे। ऐसे में कभी-कभी तो ये शेयरिंग दोनों ही पक्षों के लिए काफी प्रॉफिट वाली होती है।

फीस नहीं लेते,फिर भी जानिए इतना कैसे कमा लेते हैं ये बॉलीवुड स्‍टार्स

शाहरुख खान :

शाहरुख खान भी अपनी फिल्म से 50 से 80 प्रतिशत का शेयर मांगते हैं। हाल ही में रिलीज हुई इनकी फिल्मों से इनको मिली फीस उसके प्रॉफिट शेयर का ही हिस्सा है।

फीस नहीं लेते,फिर भी जानिए इतना कैसे कमा लेते हैं ये बॉलीवुड स्‍टार्स

अक्षय कुमार

अक्षय कुमार की अब तक की फीस भी कुछ कम शॉकिंग नहीं थी। कहा जाता है कि अक्षय अपनी फिल्म की शूटिंग को 40 से 45 दिन में पूरा कर लेते थे। ऐसे में हर एक दिन की इन्होंने 1 करोड़ रुपये फीस फाइनल की थी। ऐसे में फिल्म मेकर्स पर भी फिल्म को जल्द से जल्द पूरा करने का प्रेशर होता था। वहीं अब अक्षय ने भी अपनी फिल्म के प्रॉफिट में शेयर लेना शुरू कर दिया है।

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk