कहा हमला पाक सेना के लिए नामुमकिन

इस्लामाबाद स्थित भारतीय उप उच्चायुक्त को बुधवार को विदेश मंत्रालय में तलब कर पाकिस्तान ने यह बात कही. इससे पहले कांग्रेस पार्टी के यूथ विंग की ओर से नई दिल्ली स्थिति पाकिस्तानी उच्चायोग के बाहर प्रदर्शन किया गया. पुंछ में हुई भारतीय सैनिकों की हत्या के लिए भारत पाकिस्तान को जिम्मेदार मानता है हालांकि पाकिस्तान ने इस हमले में किसी भी स्तर पर अपनी संलिप्तता से इन्कार किया है. पाकिस्तान के गृह मंत्री चौधरी निसार अली खान का कहना है कि पाकिस्तानी सेना के लिए यह असंभव है कि उस इलाके में हमला करें जो नियंत्रण रेखा के पांच किलोमीटर दूर है.

आरोपों को बताया बेबुनियाद

वहीं पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने पाकिस्तानी सेना के हमले के आरोपों को बेबुनियाद और दुर्भाग्यपूर्ण करार देते हुए कहा है कि जिस तरह से हमला हुआ उसे लेकर और हमलावरों की पहचान को लेकर भारतीय नेतृत्व खुद कन्फ्यूज्ड है. हमारे सैन्य प्रशासन ने इसकी पुष्टि की है कि ऐसी कोई गोलीबारी नहीं हुई जिसके परिणाम स्वरूप ऐसी घटना हो. भारत को पाकिस्तान को बताना होगा कि उन्होंने आतंकियों की पहचान कैसे की और यह भी कि जो पाकिस्तानी सेना की वर्दी पहने थे और वे वास्तव में पाकिस्तानी सैनिक थे.

National News inextlive from India News Desk