गैंगरेप का शिकार हुई लड़की को इंसाफ दिलाने के लिए दिल्ली वाले एकजुट हो गए हैं. लोग हजारों की संख्या में प्रसिडेंट हाउस के बाहर एकजुट होकर प्रोटेस्ट कर रहे हैं. उस लड़की के लिए इंसाफ मांग रहे लोगों पर पुलिस ने लाठियां भांजी. एक लड़की को चोटें भी आई हैं. भीड़ को हटाने के लिए आंसू गैस के गोले दागे जा रहे हैं और उन पर पानी की बौछारें छोड़ी जा रही हैं. मगर इंसाफ के लिए एकजुट हुए लोगों का गुस्सा कम होने का नाम नहीं ले रहा है.

दिल्ली में हर ओर शोर

पूरी दिल्ली में इस समय एक ही गूंज सुनाई दे रही है, वह गूंज है कि हमें इंसाफ चाहिए. शनिवार को इंडिया गेट से शुरू होकर प्रोटेस्ट प्रेसिडेंट हाउस तक पहुंचा. लोग हाथों में पोस्टर लेकर इंसाफ की मांग कर रहे हैं और वी वांट जस्िटस के नारे लगा रहे हैं. इस प्रोटेस्ट का दायरा बढ़ता ही जा रहा है और अब लोगों का गुस्सा बढ़ता ही जा रहा है. प्रोटेस्टर दिल्ली पुलिस और सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर रही है.

Police action से बवाल बढ़ा

अभी तक शांति से प्रोटेस्ट कर रहे प्रोटेस्टर अब उग्र होते दिख रहे हैं. पुलिस ने प्रोटेस्टर पर लाठियां चलाईं, उन पर आंसू गैस के गोले दागे और पानी की बौछारें छोड़ीं जिससे पब्िलक का गुस्सा फूट रहा है. लोग हाई अलर्ट सिक्योंरिटी जोन वाले एरिजयाज नॉर्थ ब्लॉक और साउथ ब्लॉक में घुस गए हैं. पुलिस ने इस मामले में कुद लोगों के खिलाफ केस भी दर्ज किया है. इस हंगामे में एक लड़की घायल हो गई जिसके बाद गुस्साई भीड़ ने एक पुलिस वाले को भी घायल कर दिया. पुलिस की गाड़ियों में भी तोड़-फोड़ की गई है.

Arrest हुए protestor

हालात पर काबू पाने के लिए रेपिड एक्शन फोर्स को बुलाया गया है. बवाल बढ़ता देख प्रोटेस्टर्स को अरेस्ट किया गया है. राजपथ पर आरएएफ को तैनात किया गया है. लोगों का गुस्सा देखकर लग रहा है कि वे बिना इंसाफ के इस मुहिम को बंद करने वाले नहीं हैं.

National News inextlive from India News Desk