पोर्ट मोरेस्बी (एएनआई)। भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इन दिनों विदेश यात्रा पर हैं। प्रधानमंत्री मोदी रविवार शाम को पापुआ न्यू गिनी पहुंचे, जहां पर उनका भव्य स्वागत हुआ है। पीएम मोदी के वार्म वेलकम के लिए वहां की वर्तमान सरकार ने प्रोटोकाॅल तक तोड़ दिए हैं। जी हां पापुआ न्यू गिनी में सूरज अस्त होने के बाद किसी भी विदेशी मेहमान का राजकीय सम्मान के साथ स्वागत नहीं किए जाने की परंपरा है लेकिन यहां की सरकार ने इस परंपरा को तोड़ दिया है। यहां पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सूर्यास्त के बाद भव्य स्वागत किया गया।

पीएम मोदी के पैर छुए

इतना ही नहीं पापुआ न्यू गिनी में वहां के पीएम जेम्स मारेप ने उनके पैर छूकर उनका स्वागत किया। 52 वर्षीय मरापे का पीएम मोदी के प्रति इतना सम्मान पूरी दुनिया में चर्चा का विषय बना है। कहा जा रहा है कि इसके पहले किसी अन्य विदेशी नेता के लिए उन्होंने ऐसा नहीं किया है। पीएम नरेंद्र मोदी ने अपने ट्विटर हैंडल पर इस स्वागत की कुछ पिक्चर्स शेयर की हैं। इसके अलावा भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एयरपोर्ट पर ही गार्ड ऑफ ऑनर भी दिया। जेम्स मरापे मई 2019 में पापुआ न्यू गिनी के प्रधानमंत्री पद पर आसीन हुए थे।

ऑस्ट्रेलिया जाएंगे पीएम

बतादें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इन दिनों छह दिवसीय विदेश दाैरे पर हैं। इस दाैरान पीएम मोदी का तीन देशों का दौरा करने का प्लान है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 19 मई से 21 मई तक जापान का दौरा है। इसके बाद 22 मई को पापुआ न्यू गिनी का दाैरा है। 23 मई को पीएम मोदी ऑस्ट्रेलिया जाएंगे। इस दाैरान ऑस्ट्रेलियाई पीएम एंथनी अल्बनीज के साथ द्विपक्षीय बाचतीत करेंगे।

International News inextlive from World News Desk