दिल्ली और पुणे के बीच खेले गए इस मैच के नतीजों का बस इतना फर्क था कि इससे यह पता चलना था कि कौन सी टीम प्वाइंट टेबिल में सबसे नीचे रहने वाली है. पुणे ने दिल्ली को एकतरफा मुकाबले में 38 रनों से हरा दिया. इस जीत के साथ ही आईपीएल के इस सीजन में पुणे के हिस्से में 4 और दिल्ली के हिस्से में 3 जीत आईं.

आखिरकार अब तक सबसे नीचे रहने वाली टीम पुणे ने दिल्ली को हराकर उसे प्वाइंट टेबिल में सबसे नीचे खिसका दिया. इस सीजन में पुणे 8वें और दिल्ली सबसे नीचे 9वें नंबर पर रही. 

इस सीजन में अपनी खराब बैटिंग की वजह से पिटने वाली दिल्ली की टीम को पुणे ने 173 रनों का टारगेट दिया. इस टारगेट के सामने दिल्ली का कोई भी बैट्समैन टिक नहीं पाया. दिल्ली की पूरी टीम 20 ओवरों में 9 विकेट पर केवल 134 रन ही बना पाई. दिल्ली की तरफ से एम गौतम ने सबसे ज्यादा 30 रन बनाए.

नहीं चला दिल्ली का टॉप ऑर्डर

दिल्ली का स्टार टॉप पूरे सीजन की तरह लास्ट मैच में भी नहीं चल पाया. ओपनिंग पर आए डेविड वॉर्नर केवल 2 रन बनाकर पर्नेल की बॉल पर उथ्प्पा को विकेट के पीछे कैच दे बैठे.

कैप्टन महेला भी केवल 14 रन बनाकर मुर्तजा की बॉल पर राइट को कैच दे पवेलियन लौट गए. 16 रन बनाने वाले चिपली को मुर्तजा ने बोल्ड किया. 5वें नंबर पर बैटिंग करने उतरे सहवाग फिर फ्लॉप रहे और 11 रन बनाकर मुर्तजा की बॉल पर गोमेज को कैच दे बैठे. पुणे के लिए मुर्तजा और मैथ्यूज ने 3-3 विकेट लिए.

फिंच की हाफ सेंचुरी

इससे पहले पुणे के कैप्टन एरोन फिंच ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का डिसीजन लिया. फिंच और रॉबिन उथप्पा ने पुणे को 5 ओवरों में 38 रनों की शुरुआत दिलाई. इसी स्कोर पर उथप्पा(24) उमेश यादव की बॉल पर डेविड वॉर्नर को कैच दे बैठे.

पिछले मैच में केकेआर के अगेंस्ट हाफ सेंचुरी जड़ने वाले मनीष पांडे इस मैच में केवल 10 रन बनाकर नदीम की बॉल पर आउट हो गए. इस दौरान फिंच ने शानदार हाफ सेंचुरी जमाई. फिंच केवल 34 बॉल पर 3 बाउंड्री और 4 सिक्स की मदद से 52 रन बनाकर आउट हुए.

युवी फिर फ्लॉप

पूरे सीजन में फ्लॉप रहे युवराज सिंह लास्ट मैच में भी कुछ कमाल नहीं दिखा सके और केवल 3 रन बनाकर पठान की बॉल पर सहवाग को आसान कैच दे बैठे. युवराज के जाने के बाद मैथ्यूज और ल्यूक राइट ने तेजी से रन बटोरे. मैथ्यूज ने 22 बॉल पर 2 सिक्स की मदद से नाटआउट 30 और राइट ने 23 बॉल पर 7 बाउंड्री और 1 सिक्स की मदद से 44 रन बटोरे. दोनों ने 5वें विकेट के लिए 71 रन जोड़े.

Cricket News inextlive from Cricket News Desk