चंडीगढ़(पीटीआई)। मंगलवार को पंजाब विधानसभा में पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने भगत सिंह, डॉ बी आर अंबेडकर और पहले सिख शासक महाराजा रणजीत सिंह की मूर्तियां स्थापित करने का प्रस्ताव भी पास कर दिया है। विधानसभा सत्र के समापन दिवस पर मान ने भगत सिंह के शहादत दिवस को राज्य में छुट्टी करने के प्रस्ताव को रखा। इस पर कांग्रेस विधायक अमरिंदर सिंह राजा वारिंग ने कहा कि छुट्टी की घोषणा करने के बजाय अगर स्कूलों, कॉलेजों और कर्मचारियों को भगत सिंह के जीवन और बलिदान के बारे में बताया जाएगा तो और अच्‍छा होगा।

भगत सिंह के जीवन को दर्शाने वाले नाटक किए जाएगें स्कूलों और कॉलेजों में

वॉरिंग पर जवाब देते हुए मान ने पूर्व परिवहन मंत्री से पूछा कि क्या उन्हें पता है कि भगत सिंह का जन्म कब हुआ था। मान ने विधानसभा को बताया, "आप इसके बारे में नहीं जानते? यह 28 सितंबर को होता है। इस दिन शहीद भगत सिंह के जीवन को दर्शाने वाले नाटक स्कूलों और कॉलेजों में किए जाएगें"। इससे पहले, मान ने विधानसभा में भगत सिंह और डॉ बी आर अंबेडकर की प्रतिमाएं स्थापित करने का प्रस्‍ताव दिया था। मान के प्रस्ताव की बढ़ाई करते हुए, कांग्रेस के विधायक प्रताप सिंह बाजवा ने कहा कि महाराजा रणजीत सिंह की प्रतिमा भी स्थापित करनी चाहिए। इसके बाद, सदन ने विधानसभा में भगत सिंह, डॉ बीआर अंबेडकर और महाराजा रणजीत सिंह की मूर्तियां स्थापित करने पर एक प्रस्ताव पास कर दिया गया।

सदन ने मान के प्रस्ताव को भी दी मंजूरी

सीएम ने स्पीकर से अगले विधानसभा सत्र में राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा करने के लिए बोला है। ताकि नए विधायक इसके लिए खुद को तैयार कर सकें। साथ ही सदन ने मान के प्रस्ताव को भी मंजूरी दे दी है।

National News inextlive from India News Desk