मुंबई (आईएएनएस)। अभिनेत्री राधिका आप्टे का कहना है कि आगामी फिल्म "रात अकेली है" में उनके चरित्र को समझना एक बड़ी चुनौती थी। फिल्म का ट्रेलर शुक्रवार को जारी किया गया है। फिल्म दर्शकों को रहस्यमयी यात्रा पर ले जाती है, क्योंकि पुलिस अधिकारी जटिल यादव (नवाज) शक्तिशाली स्थानीय राजनीतिज्ञ की हत्या की जांच करते हैं। राधिका कहती हैं, 'इस क्राइम थ्रिलर मूवी में परिवार के सभी सदस्य पर संदेह जाता है। मैं राधा नाम का किरदार निभा रही हूं जो मृतक की नई दुल्हन होती है। जो जिद्दी, सामंतवादी, घमंडी और रहस्यमयी है।"

जटिल केस को सुलझाएंगे जटिल यादव
'रात अकेली है' छोटे शहर में एक हाई प्रोफाइल हत्या की कहानी है। नवाज कहते हैं, 'मैं इंस्पेक्टर की भूमिका निभाता हूं जो एक शक्तिशाली व्यक्ति की हत्या की जांच कर रहा है। जहां के चरित्र काफी जटिल हैं। वह हमेशा न्याय की तलाश में रहता है और जब तक वह सच्चाई का पता नहीं लगाता है, तब तक आराम नहीं करता है। इस फिल्म में नवाज और राधिका के अलावा आदित्य श्रीवास्तव, श्वेता त्रिपाठी, इला अरुण, खालिद तैयबजी, शिवानी रघुवंशी और तिग्मांशु धूलिया हैं।

डायरेक्टर की डेब्यू फिल्म
फिल्म के बारे में बताते हुए, डायरेक्टर हनी त्रेहान ने कहा,"सिनेमा में क्राइम थ्रिलर हमेशा से मेरी पसंदीदा शैलियों में से एक रही है। मैं हमेशा एक ऐसी कहानी बताना चाहता था जो वास्तविकता में जमी हुई हो, जिसे मैं जानता हूं।' 'रात अकेली है' नेटफ्लिक्स पर 31 जुलाई को रिलीज होगी।

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk