मदद का दिया आश्वासन

जानकारी के मुताबिक फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया (FTII)के नए अध्यक्ष गजेन्द्र चौहान की नियुक्ति के विरोध में अब कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी भी शामिल हो गए हैं। इसे लेकर वह पुणे स्थित फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया (FTII) में प्रदर्शनक कारी स्टूडेंट से मिलने भी पहुंचे। इतना ही नहीं उन्होंने छात्रों को पूरी मदद करने की पूरा आश्वासन भी दिया है। इस दौरान विरोधी स्टूडेंट ने राहुल गांधी से मदद मांगी हैं। उनसे कहा कि वह इस मामले को संसद में पहुंचाएं, क्योंकि उच्च शिक्षा संस्थानों में वर्तमान सरकार अपनी दखलंदाजी बढ़ाती जा रही है। जिसके की इसका साफ असर स्टूडेंट पर पड़ेगा। FTII स्टूडेंट का कहना है कि गजेन्द्र चौहान जैसे लोग अध्यक्ष पद के काबिल नहीं हैं। उनको इस पद पर बैठाकर छात्रों के भविष्य के साथ बस खिलवाड़ किया जा रहा है। इन्हें हटाने की लगातार मां ग के बाद भी सरकार इस दिशा में अपना जबरन रवैया अपना रही है।

राहुल में दिखी उम्मीद

वहीं कहा जा रहा है कि छात्रों को अब बस राहुल गांधी से ही इस मामले में कुछ उम्मीद दिखी है, क्योंकि हाल में राहुल गांधी ने IIT मद्रास के विवादित  में भी छात्रों की मदद की थी। उन्होंने 'आंबेडकर पेरियार स्टडी सर्किल' पर लगाए गए सरकार के प्रतिबंध के खिलाफ आवाज़ उठाई थी। जिससे इस मामले में पिछले महीने सरकार ने APSC से प्रतिबन्ध हटा दिया। बताते चलें कि FTII छात्र इसके पहले दिल्ली में सूचना एवं प्रसारण मंत्री अरुण जेटली से भी इस सिलेसिले में मिल चुके हैं, लेकिन मायूसी ही उनके हाथ लगी है। फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया (FTII)के नए अध्यक्ष गजेन्द्र चौहान की नियुक्ित को लेकर बॉलीवुड की कई बड़ी हस्ितयां भी विरोध कर रही हैं।

Hindi News from India News Desk

National News inextlive from India News Desk