- बारिश की संभावना के बाद भी मैदानी इलाकों के टेंप्रेचर में होगी बढ़ोतरी

DEHRADUN: उत्तराखंड में कुछ पहाड़ी जिलों में हल्की से मध्यम बारिश हो रही है तो मैदानी इलाकों में हल्के बादलों से गर्मी व उमस है। हालांकि, आज दून समेत अन्य जिलों में एक से दो दौर बारिश के हो सकते हैं। जबकि, बारिश की संभावना के बावजूद मैदानी इलाकों में टेंप्रेचर में बढ़ोतरी होगी। मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार संडे को दून में बादल छाये रहेंगे, जबकि राज्य के अनेक स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।

प्रदेश में अब भी 101 सड़कें बंद

देहरादून, रुड़की, हरिद्वार में सैटरडे को मैक्सिमम टेंप्रेचर सामान्य से तीन से चार डिग्री सेल्सियस अधिक रहा। जबकि इसी दौरान चंपावत, पिथौरागढ़ व चमोली के ऊंचे क्षेत्र में सुबह के समय हल्की बारिश हुई। अन्य जिलों में कहीं-कहीं दिनभर हल्के बादलों छाये रहे, तो कहीं चटख धूप निकली। प्रदेश में 101 संपर्क मार्ग अभी भी बंद हैं। देहरादून में सुबह से हलके बादल छाये रहे जिससे उमस हुई। सैटरडे को दून का मैक्सिमम टेंप्रेचर सामान्य से तीन डिग्री अधिक 32.6 जबकि मिनिमम टेंप्रेचर सामान्य से एक डिग्री 23.7 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। मसूरी का मैक्सिमम टेप्रेचर सामान्य से तीन डिग्री अधिक 22.8 व मिनिमम टेंप्रेचर सामान्य से दो डिग्री अधिक 16.8 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि आने वाले 24 घंटे में दून में आंशिक रूप से लेकर आमतौर पर बादल छाये रहेंगे। राज्य के अनेक स्थानों पर हल्की से लेकर मध्यम बारिश हो सकती है।