केतन मेहता के डायरेक्शन में बनी फिल्म 'रंगरसिया' में लीड करेक्टर नाइंटींथ सेंचुरी के पेंटर राजा रवि वर्मा का करेक्टर प्ले कर रहे रणदीप हुड्डा उनकी लाइफ के बारे में जान कर काफी इंप्रेस हुए हैं. उनको ये सोच कर काफी एक्साइटमेंट होता है कि रवि वर्मा का नाम ही उनकी पहचान था. यहां तक कि उनको लिखे जाने वाले लेटर्स सिर्फ नाम के सहारे उन तक पहुंच जाते थे बिना किसी एड्रेस के. रणदीप को लगता है ये बहुत बड़ी बात है और इसीलिए वो उनके बारे में कहते हैं कि उस टाइम को देखते हुए वो सलमान खान से बड़े रॉक स्टार थे. पांच साल तक सेंसर से क्लीयरेंस पाने के लिए वेट कर रही ये फ़िल्म फाइनली नेक्स्ट मंथ रिलीज़ होने वाली है. रणदीप के साथ इस फ़िल्म में नंदना सेन उनके लव इंट्रेस्टस के तौर पर दिखेंगी.

रणदीप को लगता है कि इंडिया में डेमोक्रेसी के नाम पॉलिटिक्स की जाती है और आर्ट और ऑर्टिस्ट के वर्क पर कंट्रोवर्सी क्रिएट करके चीप पाप्युलैरिटी गेन करने की कोशिश की जाती है. इस फिल्म के साथ भी ऐसा ही कुछ हुआ है. रणदीप कहते हैं कि सच तो ये है कि जिस ऑर्ट फार्म को जो लोग खराब कह कर उसके अगेंस्ट हो जाते हैं दरसल उन्हें भी वही चीज बेहद पसंद होती है लेकिन वो उसका विरोध करते हैं ताकि मीडिया और पब्लिक में पाप्युलर हो सकें. हुड्डा कहते हैं कि ऑर्टिस्ट पर पत्थर फेंकना और उसको अब्यूज करना सबसे आसान तरीका है फेमस होने का.

'रंगरसिया' पांच साल पहले रिलीज होने वाली थी लेकिन सेंसर बोर्ड में न्यूड सींस के नाम पर अटकी रही. रणदीप कहते हैं फ़िल्म वैसे ही 100 साल पुरानी है अब इसे रिलीज़ करने में और देर होती तो फ़िल्म और पुरानी हो जाती. बहरहाल अब वो सबसे ज़्यादा ख़ुश अपने फ्रेंड और मूवी के डायरेक्टर केतन मेहता के लिए हैं क्योंकि इन पांच सालों में रणदीप तो कई फिल्में कर चुके थे पर केतन इसी फिल्म के साथ अटके रहे.

Hindi News from Bollywood News Desk

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk