राजस्थान सेकेंडरी एजूकेशन बोर्ड ने मंगलवार को 12वीं कॉमर्स के नतीजे घोषित कर दिए. जयपुर की पारूल गहलोत ने 94.6 परसेंट मार्क्स के साथ टॉप किया है. नागौर के मुकेश जांगीड़ भी इतने ही मार्क्स के साथ टॉप पर रहे. दोनों ने 500 मार्क्स में से 473 मार्क्स हासिल किए हैं. मेरिट लिस्ट में दूसरे नंबर पर रतनगढ़, चुरू की तृप्ता शर्मा रहीं जिन्होंने 93.6 परसेंट मार्क्स हासिल किए हैं. रतनगढ़, चुरू की ही कविता चौधरी व झुंझुनूं के सौरभ पंसरी मेरिट लिस्ट में तीसरे नंबर पर रहे. टॉप 10 में 25 स्टूडेंट्स ने जगह बनाई है. कपासन की राधिका सोमानी और पिपाड़ सिटी, जोधपुर की वर्षा बजाज चौथे स्थान पर रहीं. गोविंदुपर, जयपुर की लक्ष्मी कुमावत और हिंडौन की श्रुति अग्रवाल पांचवे स्थान पर रहीं. 
जयपुर की पारूल गहलोत ने 94.6 परसेंट मार्क्स के साथ टॉप किया है. नागौर के मुकेश जांगीड़ भी इतने ही मार्क्स के साथ टॉप पर रहे. दोनों ने 500 मार्क्स में से 473 मार्क्स हासिल किए हैं. मेरिट लिस्ट में दूसरे नंबर पर रतनगढ़, चुरू की तृप्ता शर्मा रहीं जिन्होंने 93.6 परसेंट मार्क्स हासिल किए हैं.

रतनगढ़, चुरू की ही कविता चौधरी व झुंझुनूं के सौरभ पंसरी मेरिट लिस्ट में तीसरे नंबर पर रहे. टॉप 10 में 25 स्टूडेंट्स ने जगह बनाई है. कपासन की राधिका सोमानी और पिपाड़ सिटी, जोधपुर की वर्षा बजाज चौथे स्थान पर रहीं. गोविंदुपर, जयपुर की लक्ष्मी कुमावत और हिंडौन की श्रुति अग्रवाल पांचवे स्थान पर रहीं. 

रिजल्ट देखने के लिए यहां क्लिक करें

 

 

National News inextlive from India News Desk