रोबोट के बाद सबकी नजरें टिकी हैं रजनीकांत की फिल्म राना पर, जो कि रजनीकांत की हेल्थ प्रॉब्लम की वजह से लटक गई थी. जिस दिन से फिल्म अनाउंस हुई,  वह हॉस्पिटलाइज्ड हुए हैं और ठीक होकर उनके चेन्नई लौटने तक उनके हर मूवमेंट को करीब से मॉनिटर किया जा रहा है.

खबरें थी कि वह एक महीने में ही शूटिंग शुरू कर देंगे लेकिन सोर्सेज का कहना है कि वह मिड-अक्टूबर तक काम पर वापस आ पाएंगे. उन्हें अगले तीन महीने तक स्ट्रिक्ट बेड रेस्ट एडवाइस किया गया है.एक सोर्स ने कंफर्म किया, ‘सिंगापुर से लौटने पर उनका वेट पहले से करीब आधा हो गया है और उन्हें पहले की तरह वजन मेंटेन करने में वक्त लगेगा. इसलिए शूटिंग सिर्फ मिड-अक्टूबर तक शुरू हो पाएगी.’

Double help

सुना है, फिल्म के राइटर्स भी सीक्वेंस को लेकर काफी सतर्क हैं क्योंकि ऐसा माना जा रहा है कि राना एक पीरियड एक्शन-ड्रामा फिल्म है. सोर्स ने बताया, ‘कुछ सीक्वेंसेज डिजिटल होंगे. लेकिन इस फिल्म में रजनीकांत तीन अलग-अलग रोल प्ले कर रहे हैं और उन्हें फिल्म के लिए काफी फिजिकल एनर्जी की जरूरत होगी.

इसलिए हम कोशिश कर रहे हैं कि कुछ एक्शन सीन्स डायल्यूट कर दें या बॉडी डबल यूज कर लें.’डिले का मतलब है कि दीपिका पादुकोण को अपनी डेट्स फिर से मैनेज करनी पड़ेंगी. लेकिन दीपिका पहले ही कह चुकी हैं कि इसमें उन्हें कोई दिक्कत नहीं.

Blame it on the title?

इत्तेफाक की बात है, जब से प्रोजेक्ट लॉन्च हुआ है रजनीकांत की हेल्थ ठीक नहीं है और इसकी वजह उनके फैैंस फिल्म के टाइटल को मान रहे हैं. उनके बहुत से फैन्स को लग रहा है कि ये टाइटल मनहूस है और वे उनसे इसे चेंज करने की रिक्वेस्ट कर रहे हैं.

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk