कानपुर (इटरनेट डेस्‍क)। Ram Lalla idol features in Ram Mandir Ayodhya: अयोध्‍या के राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी को पीएम नरेंद्र मोदी के हाथों होने जा रही है। इससे 3 दिन पहले राम मंदिर के गर्भगृह में राम लला की जो मूर्ति स्‍थापित की गई है। वो वाकई कमाल की है। भले ही इस मूर्ति के चेहरे पर कपड़ा ढका है, लेकिन उसकी वायरल हो रही तस्‍वीरों में राम लला का रंग रूप साफ देखा जा सकता है। यह मूर्ति खास काले पत्‍थर मकराना की एक ही शिला को तराश कर बनाई गई है। इस मूर्ति की बनावट में और भी कई विशेषताएं हैं, पढ़ें यहां...

1- राम लला की खूबसूरत मूर्ति में एक तरफ हनुमान जी तो दूसरी तरफ गरुण जी नजर आ रहे हैं। जिससे मूर्ति की खूबसूरती और भव्‍यता और भी अधिक बढ़ गई है।

2- श्रीराम जी की मूर्ति में राम लला के बाल रूप के दर्शन हो रहे हैं और इस मूर्ति का वजन करीब 200 किलोग्राम है।

3- प्रभु श्रीराम की इस मूर्ति की ऊँचाई करीब सवा 4 फीट और चौड़ाई 3 फीट है, फाइनली स्‍थापित होने पर यह मूर्ति करीब 8 फीट की दिखाई देगी।

4- राम लला की यह मूर्ति कर्नाटक के प्रसिद्ध मूर्तिकार अरुण योगीराज ने बनाई है। इस मूर्ति में एक ही शिला से बनाया गया है, यानि मूर्ति बनाने में कोई दूसरा पत्‍थर जोड़ा नहीं गया है।

5- राम जी की इस मूर्ति में भगवान विष्णु जी के 10 अवतारों के अंश शामिल हैं। जिनमें वराह, वामन, मत्‍स्‍य, नरसिंह, कूर्म, परशुराम, राम, कृष्ण और कल्कि के अवतार भी शामिल हैं।

6- इस मूर्ति में रामलला के बगल में भगवान सूर्य, शंख, चक्रख्‍, गदा और स्‍वास्तिक साफ देखा जा सकता है।

7- बता दें कि रामलला की इस मूर्ति में जो पत्‍थर इस्‍तेमाल हुआ है इसकी आयु हजारों साल की होती है, यानि यह शिला किसी भी स्थिति में खराब नहीं हो सकती।

8- इस मूर्ति में राम लला अपने एक हाथ में सफेद संगमरमर का धनुष और दूसरे में बाण पकड़े हुए हैं। उनकी कोमल छवि सभी लोगों का मन मोह रही है।

National News inextlive from India News Desk