अयोध्‍या (एएनआई)। Ram Mandir Ayodhya Pran Pratishtha Live Update: यह बात तो हम में से शायद सभी लोगों को मालूम है कि अयोध्‍या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के लिए देश भर की सभी नदियों और प्रसिद्ध तीर्थों से पवित्र जल अयोध्‍या पहुंचाया गया है, लेकिन राम लला के चरण धोने के सबसे देर में जो जल अयोध्‍या पहुंचा है वो पाकिस्‍तान अधिकृत कश्‍मीर से पहुंचा है। बता दें कि यह पवित्र जल 'सेव शारदा कमेटी कश्‍मीर' ने भेजा है। यह कमेटी POK में स्थित फेमस शारदा शक्ति पीठ से जुड़ी है। इस कमेटी के संस्थापक रविन्‍द्र पडिंता ने बताया कि उन्‍होंने हमने पवित्र जल विश्‍व हिंदू परिषद के नेताओं को दिया था। जिन्‍होंने अयोध्‍या में यह जल कोटेश्‍वर राव को सौंपा है।

सितम्‍बर 2023 में भेजा गया जल, अब पहुंचा भारत
'सेव शारदा कमेटी कश्‍मीर' के हेड रविंद्र पडिंता ने बताया कि उन्‍होंने यह पवित्र जल पिछले साल सितम्बर में ब्रिटेन से होते हुए भारत भेजा था। दरअसल भारत और पाकिस्‍तान के बीच पोस्‍टल और कोरियर सर्विस सस्‍पेंड चल रही हैं। ऐसे में हमने जल को वाया लंदन अयोध्‍या भेजा था। उन्‍होंने यह भी बताया कि राम मंदिर शिलान्‍यास के लिए कमेटी ने 3 साल पहले वहां से कुछ शिलाएं भी भारत भेजी थीं।

कमेटी मेंबर्स ने कहा, 22 जनवरी को हम वहां जलाएंगे दिये
सेव शारदा कमेटी के संस्थापक रविंद्र पडिंता ने यह भी बताया कि आजादी के बाद से 5 जून, 2023 को शारदा मंदिर एलओसी तीतवाल की प्रतिष्ठा के बाद भगवान राम की प्रतिमा का अभिषेक और दूसरी प्राण प्रतिष्ठा अयोध्‍या के राम मंदिर में हो रही है। जब 22 जनवरी को पीएम मोदी अयोध्‍या के राम मंदिर में राम लला की प्राण प्रतिष्ठा करेंगे, उस दिन हम सभी शारदा मंदिर एलओसी तीतवाल में दीये जलाएंगे और भगवान राम का स्‍वागत करेंगे।

National News inextlive from India News Desk