लखनऊ (आईएएनएस)| Ram Mandir Darshan 2nd Day: राम लला के दर्शनों को देश और प्रदेश से उमड़े लाखों तीर्थयात्रियों की अचानक भीड़ बढ़ने के कारण अयोध्या में बाहरी वाहनों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। अयोध्या में राम मंदिर में राम लला की मूर्ति के प्राण प्रतिष्ठा समारोह के एक दिन बाद, उत्तर प्रदेश सरकार ने भारी भीड़ को देखते हुए यूपी रोडवेज बसों सहित सभी आने वाले वाहनों पर तत्काल प्रतिबंध लगा दिया है। मंगलवार की सुबह अयोध्या में अचानक तीर्थयात्रियों की संख्‍या बहुत बढ़ गई, जिससे अराजक स्थिति पैदा हो गई और सुरक्षा व्यवस्था देख रहे लोगों के हाथ पांव फूल गए। ज्‍यादा भीड़भाड़ के कारण कुछ लोगों को मामूली चोटें भी आईं, लेकिन किसी को कोइ गंभीर समस्‍या होने की खबर नहीं है। अयोध्‍या में भक्तों की उम्‍मीद से अधिक भीड़ के कारण हो रही अव्‍यवस्‍था को मैनेज कराने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को मंगलवार देर शाम शहर पहुंच गए।

अयोध्‍या जाने वाली सभी बुकिंग कैंसल, रिफंड शुरु
भारी भीड़ को देखते हुए, मुख्यमंत्री ने अयोध्या में तीर्थयात्रियों के आगमन को प्रतिबंधित करने का निर्णय लिया है। अयोध्या में क्राउड मैनेजमेंट पर एक बैठक भी आयोजित की गई, जिसके बाद अधिकारियों ने अगले कुछ दिनों के लिए अयोध्या जाने वाले सभी वाहनों पर प्रतिबंध लगाने का निर्णय लिया है। इन वाहनों के लिए की गई सभी ऑनलाइन बुकिंग भी कैंसल कर दी गई हैं, और तीर्थयात्रियों के बस किराए के रिफंड की प्रक्रिया तुरंत की जाएगी। बता दें कि सोमवार को प्राण प्रतिष्ठा समारोह के बाद मंगलवार सुबह मंदिर के दरवाजे आम जनता के लिए खोल दिए गए थे, जिसके बाद से राम लला के दर्शन को जन सैलाब उमड़ पड़ा।

ram mandir darshan 2nd day: राम लला के दर्शनों को उमड़े लाखों श्रद्धालु,भीड़ को कम करने के लिए अयोध्‍या में बाहरी वाहनों की एंट्री हुई बैन

यूपी रोडवेज की 933 बसों को अयोध्‍या से डाइवर्ट किया गया
शहर में बड़ी संख्या में लोगों की बेकाबू भीड़ के कारण उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम ने भी अगली सूचना तक अयोध्या जाने वाली सभी बसों को सस्‍पेंड कर दिया है। अधिकारियों ने कहा, फिलहाल किसी भी यात्री को अयोध्या नहीं भेजा जाना चाहिए। बढ़ती भीड़ को नियंत्रित करने में समस्या हो रही है। अयोध्या से आगे यात्रियों के लिए कोई प्रतिबंध नहीं है। उन्होंने कहा, 933 यूपीएसआरटीसी बसें जो सीधे या अयोध्या के माध्यम से यात्रा कर रही थीं, उन्हें या तो रोक दिया गया है या उनका मार्ग बदल दिया गया है। इसके अलावा, अयोध्या धाम एक्सप्रेस से जुड़ा 10 बसों का बेड़ा या राम रथ का बस बेड़ा जो तीर्थयात्रियों को सीधे राम मंदिर तक ले जाने वाला था, उनको भी लखनऊ, वाराणसी, गोरखपुर, बलिया और प्रयागराज के डिपो में होल्‍ड कर दिया गया है।

National News inextlive from India News Desk