अयोध्या (आईएएनएस)। अयोध्या में राम मंदिर निर्माण को लेकर शनिवार को श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की बैठक का आयोजन हुआ। ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल ने यहां बैठक की अध्यक्षता की। राम मंदिर को विश्व हिंदू परिषद द्वारा प्रस्तावित डिजाइन के आधार पर ही तैयार किया जाना लेकिन इसकी लंबाई, चौड़ाई और ऊंचाई बढ़ाए जाने का फैसला हुआ। बैठक के दौरान श्री राम जन्मभूमि तीर्थक्षेत्र ट्रस्ट ने निर्णय लिया है कि उत्तर प्रदेश में प्रस्तावित राम मंदिर की ऊंचाई अब 161 फीट होगी। इसके अलावा अब इसमें पांच गुंबद होंगे। पहले ये गुंबद 3 बनाए जाने थे।

प्रधानमंत्री कार्यालय को प्रस्ताव भेजा गया

वहीं उम्मीद है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगामी 3 या 5 अगस्त को अयोध्या में मंदिर के लिए भूमि पूजन करेंगे। बैठक के बाद राम जन्मभूमि तीर्थक्षेत्र ट्रस्ट के सदस्य कामेश्वर चौपाल ने कहा राम मंदिर 161 फीट ऊंचा होगा और अब तीन की जगह पांच गुंबद बनाए जाएंगे। चौपाल ने कहा कि राम मंदिर के निर्माण के लिए भूमि पूजन के लिए प्रधानमंत्री कार्यालय को प्रस्ताव भेजा गया है।

ट्रस्ट के सभी सदस्य इस बैठक में हुए शामिल

अयोध्या में इस राम मंदिर के निर्माण में लगभग साढ़े 3 साल लगेंगे। श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के सभी सदस्य इस बैठक में उपस्थित थे। ट्रस्ट की यह बैठक 2 घंटे से अधिक समय तक चली। इस बैठक में राम मंदिर के समग्र रूप और डिजाइन पर चर्चा हुई। बता दें कि अध्योध्या में संतों की मांग है कि अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन पीएम माेदी स्वयं यहां आकर करें।

National News inextlive from India News Desk