रेलवे पटरी पर मिला मुकेश रावल का शव

धारावाहिक रामायण में विभीषणकी भूमिका से मशहूर हुए अनुभवी अभिनेता मुकेश रावल की उम्र लगभग 66 साल थी।  मंगलवार रात देर रात कांदीवली और बोरीवली के बीच रेल पटरी पर मृत पाए गए। रावल की जेब से कोई पहचान पत्र भी नहीं मिला जिससे जीआरपी के लोगों के लिए उनकी शिनाख्त करना मुश्किल हो रहा था। उनका शव बुधवार दोपहर तक मुर्दाघर में पड़ा रहा जिसके बाद रावल के दामाद जये ने उनकी पहचान की। रेलवे पुलिस आयुक्त निकेत कौशिक ने बताया कि उनका शव मंगलवार सुबह 9:33 बजे पाया गया। रावल के परिजनों ने बुधवार सुबह शव की शिनाख्त की है।

बोरीवली और कांदीवली रेलवे स्टेशन के बीच मिला शव

रावल का शव बोरीवली और कांदीवली रेलवे स्टेशनों के बीच पटरी पर पड़ा पाया गया। उन्होंने कहा शुरुआत में हमें शव पर ऐसा कुछ नहीं मिला, जिससे उसकी पहचान की जा सके।  रेलवे ने सभी पुलिस थानों पर उनकी फोटो जारी की थी।  कौशिक ने कहा रावल की तलाश में उनका दामाद कांदीवली रेलवे स्टेशन पर आया। अधिकारियों ने उन्हें एक अस्पताल भेजा जहां उन्होंने शव की पहचान की।  पोस्टमार्टम के बाद शव उनके परिजनों को सौंप दिया गया।

घर से शूटिंग पर जाने के लिए निकले थे रावल

मुकेश के भाई विजय रावल ने बताया जब वह नाटक में शामिल होने थिअटर नहीं पहुंचे तो आयोजकों ने हमें फोन किया। इसके बाद हमने उनकी खोजबीन शुरू की और पुलिस में उनकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवायी। हमें बताया गया कि वह रेल पटरी पार कर रहे थे जब लोकल ट्रेन की चपेट में आ गए। वह बेहद खुशमिजाज इंसान थे। वह एक फिल्म और नाटक में अभिनय भी कर रहे थे। रामायण के अलावा रावल ने हिंदी फिल्म कसक और सत्ता के अलावा कई गुजराती फिल्मों टीवी धारावाहिकों और नाटकों में भी अभिनय किया था। वर्तमान में वह गुजराती टीवी सीरियल नस नस में खुन्नस की शूटिंग कर रहे थे। रावल कांदिवली में अपनी पत्नी और दो बेटियों के साथ रहते थे।

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk