रांची नगर निगम की अनोखी पहल

अगर दो-चार दिन के भीतर पास पड़ोस में कहीं बैंड बाजे की आवाज सुनाई दें तो यह नहीं समझ लीजिएगा कि शादी लगन का मौका होगा। यह नगर निगम की बकाया वसूली का बैंड भी हो सकता है। दरअसल रांची नगर निगम अपने बड़े बकाएदारों से वसूली के नए नए तरीके अपना रहा है। अब जो बकाएदार नोटिस में दी गई की समय सीमा में निगम का बकाया नहीं अदा करेंगे निगम उनके घर के आगे बाजा बजवाएगा।

बताना होगा क्यों नहीं जमा किया टैक्स

नगर आयुकत प्रशांत कुमार ने होल्डिंग टैक्स के लगभग एक दर्जन बकाएदारों के पास नोटिस भेजी है। नोटिस में कहा गया है कि गुरुवार तक बकाया अदा करने की चेतावनी दी गई है। बकाया जमा न करने पर उनके घर के आगे बैंड बाजा बजाया जाएगा। नोटिस में यह भी कहा गया है कि बकाएदारों को बताना होगा कि उन्होंने बकाया क्यों नहीं चुकाया है। गौरतलब है कि कुछ दिनों पहले भी नगर निगम ने मेन रोड स्थित बड़े प्रतिष्ठानों के आगे बकाया वसूली के लिए बैंड बाजा बजाया था।

National News inextlive from India News Desk