मुंबई (एएनआई)। बाॅलीवुड स्टार रणवीर कपूर ने एक टीवी शो के दौरान खुलासा किया कि उनके चाचा दिग्गज स्टार रणधीर कपूर इस समय डिमेंशिया से जूझ रहे हैं। रणधीर कपूर के डिमेंशिया जैसी बिमारी से जूझने की खबर का खुलासा करते हुए बातचीत के दौरान रणबीर ने बताया कि रणधीर ने हाल ही में अपने भाई ऋषि कपूर की आखिरी फिल्म 'शर्माजी नमकीन' देखी थी और उनके बारे में पूछ रहे थे।

रणधीर कपूर ने की फिल्म की तारीफ

रणवीर कपूर ने टीवी शो में बताया कि हाल ही में मेरे चाचा रणधीर कपूर नें शर्माजी नमकीन देखी। फिल्म के बाद वह मेरे पास आए और कहा, 'पिताजी से कहो कि वह अद्भुत हैं, और वह कहां हैं, चलो उन्हें बुलाते हैं'। कला चिकित्सा स्थितियों की सीमाओं को पार करती है ... और कहानी कहने का एक अच्छा टुकड़ा वास्तव में इसका प्रतीक है।'

परेश रावल ने निभाई ऋषि कपूर की भूमिका

फिल्म शर्माजी नमकीन की शूटिंग पूरी करने से ठीक पहले 30 अप्रैल, 2020 को ऋषि कपूर का कैंसर के कारण निधन हो गया था। इसके बाद परेश रावल ने ऋषि कपूर के किरादार को निभाते हुए फिल्म खत्म की। इससे पहले रणबीर ने इस बात का खुलासा किया था कि कैंसर से जूझते हुए उनके पिता अपनी फिल्म 'शर्माजी नमकीन' को पूरा करने के लिए कितने उत्सुक थे। रणवीर ने कहा मैंने अपने पिता को लाइव देखा है। उनके निधन के बाद, हमने सोचा था कि फिल्म पूरी नहीं होगी। हमने वीएफएक्स की कोशिश करने के बारे में सोचा या मैं प्रोस्थेटिक्स पहन सकता था और भूमिका पूरी कर सकता था लेकिन कुछ भी काम नहीं कर रहा था। यह हम सभी के लिए एक कठिन समय था। और तभी श्री परेश रावल ने कदम रखा। इस चुनौती को लेने के लिए उनको बहुत- बहुत धन्यवाद।' हितेश भाटिया द्वारा र्निमित शर्माजी नमकीन वर्तमान में अमेजन प्राइम वीडियो पर चल रही है।

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk