मुंबई, (आईएएनएस)। बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह और उनकी स्टार पत्नी दीपिका पादुकोण इन दिनों कोरोनावायरस के चलते अपने घर में बंद हैं, लेकिन इस दौरान वे लगातार सोशल मीडिया पर एक्टिव हैं। इसी कड़ी में सोमवार को रणवीर अपने ससुर, और बैडमिंटन के दिग्गज खिलाड़ी रह चुके प्रकाश पादुकोण की तारीफ करते हुए एक पोस्ट किया।

हिस्टॉरिकल जीत की बधाई

प्रकाश ने 40 साल पहले प्रेस्टीजियस ऑल इंग्लैंड बैडमिंटन चैंपियनशिप को जीतने वाले पहले इंडियन बन कर इस देश में बैडमिंटन के सिनारियो को बदल कर रख दिया था। आज ही के दिन 40 साल पहले, उन्होंने लंदन के वेम्बले एरिना में ऑल इंग्लैंड चैंपियनशिप जीत कर भारतीय खेलों में इतिहास रच दिया था। इस बारे में रणवीर ने इंस्टाग्राम पर लिखा, एक अभूतपूर्व, ऐतिहासिक जीत, जो हमेशा के लिए उनके नाम दर्ज हो गई है, वे लिविंग लीजेंड हैं औऱ वे उन पर गर्व करते हैं। उन्होंने चैंपियनशिप से जुड़ी प्रकाश पादुकोण की कुछ तस्वीरें भी साझा कीं हैं।

रणवीर सिंह ने कहा ससुर प्रकाश पादुकोण पर है गर्व तो दीपिका ने कहा थैंक्यु पापा

दीपिका ने लिखा इमोशनल नोट

24 साल की उम्र में, प्रकाश पादुकोण ने 23 मार्च, 1980 को वेम्बले स्टेडियम में इंडोनेशिया के दो-बार के चैंपियन लाइम स्वाइ किंग को 15-3, 15-10 के सेट्स में हराया था। इस खास दिन को याद करते हुए प्रकाश की बेटी दीपिका ने एक इमोशनल नोट शेयर किया है।उन्होंने कहा कि पापा, बैडमिंटन और इंडियन स्पोर्ट में आपका योगदान बेहद सराहनीय है! समर्पण, अनुशासन, दृढ़ संकल्प और कड़ी मेहनत के से भरे आपके इंस्पायरिंग परफार्मेंस के लिए थैंक्यु। कोई और याद करे ना करे पर परिवार में सब उनसे प्यार करते हैं और उन पर गर्व करते है। फिल्मों के रिलीज का सिलसिला शुरू होने पर दीपिका और रणवीर कबीर खान की फिल्म '83' में एक साथ स्क्रीन स्पेस साझा करते हुए दिखाई देंगे।

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk