ऐसा है मानना
43 वर्षीय एक्टर रणवीर जो हाल ही में फिल्म 'सिंह इज किंग' में नजर आए थे, कहते हैं कि वह अपनी फिल्मों को चुनने में काफी अहतियात बरतते हैं। सिर्फ यही नहीं कमर्शियल फिल्मों में भी वह स्क्रिप्ट पर सबसे ज्यादा ध्यान देते हैं। उन्होंने कहा कि जैसे फिल्म 'एक था टाइगर' की स्क्रिप्ट उनको बहुत अच्छी लगी। इसके अलावा फिल्म में सलमान खान जैसे सुपरस्टार थे। कुल मिलाकर फिल्म शुरू से ही उनको अच्छी लगी।

पसंद हैं ऐसी फिल्में
कुल मिलाकर फिल्म 'खोसला का घोसला' के एक्टर रणवीर को छोटी और इंडिपेंडेंट फिल्में करना ही पसंद है। इसके बावजूद उनका कहना है कि 'सिंह इज़ किंग' और 'एक था टाइगर' सरीखी फिल्में करके वह खुद को काफी भाग्यशाली मानते हैं। इसपर वह कहते हैं कि हां, हालांकि ये भी मेनस्ट्रीम फिल्में हैं, लेकिन ये औरों से जरा हटकर हैं।

ऐसा कहते हैं रणवीर
रणवीर कहते हैं ऐसे मामलों में ज्यादा मायने रखते हैं फिल्म के निर्देशक, किरदार और स्क्रिप्ट। इसके बावजूद इस बात को वह सिरे से मानते हैं कि किसी भी किरदार को इंडीपेंडेंट और छोटे बजट की फिल्मों से ज्यादा सीखने को भी मिलता है। मेनस्ट्रीम फिल्मों में सीखने की प्रक्रिया भी पीछे रह जाती है।

ये है रणवीर का अगला प्रोजेक्ट
फिलहाल अब रणवीर का अगला प्रोजेक्ट है 'तितली'। इस फिल्म को निर्देशित कर रहे हैं निर्देशक कुनाल बहल। फिल्म को लेकर बताया गया है कि ये पूरी तरह से पारिवारिक फिल्म है और इसमें रणवीर भी काफी दमदार भूमिका में नजर आएंगे।

inextlive from Bollywood News Desk

 

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk