होल सेल मंडी एक, फिर भी सिटी के अलग-अलग एरिया में सब्जियों का अलग है रेट

मंडी में 14 रुपए तो रिटेल मार्केट में 40 रुपए किलो मिल रहा टमाटर

prayagraj@inext.co.in

लॉक डाउन में लोगों के लिए सामान आसानी से मुहैया हो और वह भी मुनासिब रेट पर, इसके लिए एडमिनिस्ट्रेशन की तरफ से कई कदम उठाए गए है। खासतौर पर लोगों को लॉक डाउन के नियमों का पालन करते हुए सामनों की सही दामों पर आपूर्ति को बनाए रखने के लिए एडमिनिस्ट्रेशन की तरफ से सामानों का रेट भी निर्धारित किया गया है। लेकिन, रीटेल मार्केट में ब्लैकमार्केटिंग हो रही है। खासतौर पर सब्जियों के मामले में। एरिया का स्टैडर्ड सब्जियों के रेट को निर्धारित करता है। सिविल लाइंस, अशोक नगर जैसे एरिया में उन्हीं सब्जियों का रेट अलग, तो खुल्दाबाद, चौक जैसे पुराने मोहल्लों में सब्जियों का रेट काफी जुदा मिलता है। सब्जियों के इन्हीं मनमाने दामों की पड़ताल के लिए दैनिक जागरण आईनेक्स्ट रिपोर्टर ने अलग-अलग एरिया के सब्जियों के दामों का रियलिटी चेक किया।

हाई कोर्ट एरिया में सबसे महंगी

रिपोर्टर ने खुल्दाबाद सब्जी मंडी के पास ठेले पर लगे सब्जियों के रेट पूछे तो वहां पर सब्जी विक्त्रेता ने बताया मंडी में मिल रही सब्जी के रेट से थोड़े अंतर पर ही सभी प्रकार की सब्जियों का रेट बताया। चौक एरिया तक पहुंचने पर सब्जियों का रेट वैसा ही मिला। लेकिन, चौक से आगे बढ़ने पर धीरे-धीरे सब्जियों के रेट भी बढ़ने लगे। मुट्ठीगंज, गऊघाट आदि एरिया में रेट में थोड़ा अंतर आया। इसके बाद बैरहना पहुंचते ही ग्रीन स्वीट हाउस के पास मौजूद ठेले पर सब्जी लगाने वाले से टमाटर का रेट पूछने पर उसने 10 रुपए पाव यानी 40 रुपए केजी बताया। जब मंडी के रेट के बारे में रिपोर्टर ने कहा तो उसने कहा वहीं मंडी से ही जाकर ले लो। काफी देर तक बात करने पर उसने अहसान करते हुए 35 रुपए तक टमाटर देने की बात कही। इसके बाद रिपोर्टर गवर्नमेंट प्रेस चौराहा के पास स्थिति सब्जी मंडी पहुंचा। यहां पर रेट सबसे अधिक हाई मिला।

----------------

खुल्दाबाद व चौक एरिया

सब्जी रेट

आलू 20 रुपए केजी

प्याज 30 रुपए केजी

टमाटर 22 रुपए केजी

लहसून 80 रुपए केजी

गोभी 20 रुपए पीस

भिंडी 55 रुपए केजी

--------------------------

बैरहना ग्रीन स्वीट हाउस के पास ठेले पर

सब्जी रेट

आलू 25 रुपए केजी

प्याज 30 रुपए केजी

टमाटर 40 रुपए केजी

लहसून 120 रुपए केजी

गोभी 30 रुपए पीस

भिंडी 60 रुपए केजी

------------------

गवर्नमेंट प्रेस के पास स्थित मंडी

आलू 25

टमाटर 40

अदरक 30 पाव

लहसुन 40 पाव

गोभी 35 पीस

भिंडी 60 केजी

प्याज 30 केजी

--------------

गऊघाट सब्जी मार्केट

एरिया

सब्जी रेट

आलू 20 रुपए केजी

प्याज 30 रुपए केजी

टमाटर 25 रुपए केजी

लहसून 80 रुपए केजी

गोभी 20 से 30 रुपए पीस

भिंडी 60 रुपए केजी