चूहों ने कुतरी सिग्नल केबल
आमतौर पर मानवीय चूक को रेल दुर्घटनाओं का कारण माना जाता है. लेकिन, फ्रांस में एक रेल दुर्घटना के पीछे बड़ा विचित्र कारण सामने आया है. इस माह की शुरुआत में यहां हुई एक रेल दुर्घटना के लिए चूहों को जिम्मेदार ठहराया गया है. इस दुर्घटना में 40 लोग घायल हुए थे. मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक इस दुर्घटना की जांच में जुटी सरकारी रेल कंपनी एसएनसीएफ ने पाया कि चूहों ने सिग्नल की केबल कुतर दी थी. जिसकी वजह से जब सिग्नल रेड होना चाहिए था, वह ग्रीन लाइट दिखा रहा था. सिग्नल ग्रीन होने के कारण दो यात्री ट्रेन आपस में टकरा गईं.

फ्रांस में कैसी व्यवस्था
इस सिग्नल का अंतिम बार निरीक्षण जून, 2013 में हुआ था. पिछले वर्ष पेरिस के एक उपनगर में हुई भीषण रेल दुर्घटना में सात लोगों की मौत हो गई थी. इसके बाद हाल के महीनों में फ्रांस की रेल प्रणाली गंभीर आलोचनाओं के घेरे में है. फ्रांस में हुया इस तरह कस हादसा काफी सवाल खड़ें करता है. जिस देश में बुलेट ट्रेन जैसी ट्रेनें रफ्तार से जुड़ी हैं, वहां इस तरह की लापरवाही काफी भयानक हो सकती है.

Hindi News from Bizarre News Desk

 

Weird News inextlive from Odd News Desk