कानपुर। Raveena Tandon On Nirbhaya Case: अदालत ने निर्भया केस में दोषियों को 20 मार्च सुबह साढ़े पांच बजे फांसी देने का फैसला सुनाया है, इससे पहले भी तीन बार उनको फांसी देने की तारीखों का एलान हुआ पर दोषी लगातार कानूनी दांव खेल कर इसे टालते रहे हैं। इस बार भी ऐसा ही कुछ किया जा रहा है जब एक अपराधी की पत्नी ने नए ट्विस्ट के साथ अपील की है।इसी तरह मामले को लगातार आगे बढ़ता देख रवीना टंडन ने ट्वीट कर अपनी भड़ास जाहिर की है। रवीना पहले भी इस मामले को लेकर कई ट्वीट्स करता रही हैं।

न्याय में देरी की कोशिश

दरसल इस बार निर्भया के चारों में दोषियों में से एक अक्षय ठाकुर की पत्नी ने तलाक का मुकदमा दायर करते हुए कहा है कि वह के रूप में नहीं जीना चाहती हैं इसलिए पहले उसको तलाक दिलवाया जाए फिर सजा दी जाए। उसके इस प्रयास को ही फांसी में देरी करवाने के तौर पर देखा जा रहा है क्योंकि अक्षय की पत्नी पहले ही जाहिर कर चुकी है कि वह अपने पति को निर्दोष मानती हैं।

क्या कहा रवीना ने

अक्षय की पत्नी के इसी प्रयास पर अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए रवीना ने ट्वीट करके गुस्सा दिखाया है। उन्होंने लिखा है कि वाह! यह न्याय में देरी कराने की अच्छी टेक्टिस है। इसे ही न्यायपालिका के साथ खिलवाड़ करना कहते हैं! जब उसने दुष्कर्म और हत्या की थी तब आपने उसे तलाक क्यों नहीं दिया? इस बीच दोषियों ने दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट से भी अपील की है कि अभी उनकी कई लीगल प्ली, अपील और दूसरी मर्सी पिटिशंस पर फैसला आना बाकी है इसलिए उनको तय तारिख पर सजा नहीं दी जा सकती।

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk