अष्टधातु की मूर्तिंयां चोरी
खबरों के मुताबिक, कुल्लू के ऐतिहासिक रघुनाथ मंदिर से सोमवार देर रात चोर श्रीराम, हनुमान, भगवान नृसिंह की अष्टधातु की मूर्तियां चुरा ले गए. यह मूर्तियां16वीं सदी में अयोध्या से लाई गई थी. प्रारंभिक जानकारी के अनुसार सोमवार आधी रात को चोर मंदिर की छत उखाड़ कर अंदर घुसे. चोरी की घटना का पता सुबह चला जब पुजारी पूजा के लिए पहुंचे. हालांकि तुरंत पुलिस को इस घटना की सूचना दी गई. फिलहाल पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटना का जायजा ले लिया है और मामले की छानबीन शुरु कर दी है.

पुलिस ने जारी किया अलर्ट
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच तेज कर दी है व पड़ोसी जिलों की पुलिस को भी सूचना दे दी गई है. चोरी की इस वारदात के बाद पुलिस ने अलर्ट जारी कर दिया है. इसके साथ ही कुल्लू, मंडी व बिलासपुर में नाकाबंदी की जा रही है और वाहनों की गहनता से जांच की जी रही है. आपको बताते चलें कि यह मूर्तियां इसलिये महत्वपूर्ण हैं क्योंकि इनका नाम पुरातात्विक महत्व की वस्तुओं में शामिल हैं. मंदिर में इसी साल जनवरी में भी चोरी हुई थी. उस समय चोर मंदिर की दीवार तोड़ कर अंदर घुसे थे. जनवरी में सोने-चांदी के आभूषण और चांदी व अष्टधातु के बर्तन चुरा ले गए थे.

Hindi News from India News Desk

 

National News inextlive from India News Desk