तिरुवनंतपुरम (एएनआई)। नूपुर शर्मा द्वारा की गई टिप्पणी पर सरकार की कार्रवाई पर पीयूष गोयल ने कहा है कि हमारे ,गल्फ कंट्रीज के साथ अच्छे संबंध रहेंगे। साथ ही वहां रहने वाले सभी भारतीय सुरक्षित हैं और कहीं कोई तनाव नहीं है। भाजपा द्वारा प्रवक्ता के रूप में निलंबित की गई नूपुर शर्मा की टिप्पणी पर मंत्री ने मंगलवार को मीडिया से कहा कि गल्फ कंट्रीज में रहने वाले सभी भारतीय सुरक्षित हैं और उन्हें चिंता करने की ज़रूरत नहीं है। कहीं कोई तनाव नहीं है... मुझे नहीं लगता कि यह किसी सरकारी अधिकारी द्वारा दिया गया बयान था। इसलिए इसका सरकार पर कोई प्रभाव पड़ेगा।
हमारे अच्छे संबंध हैं और यह जारी रहेगें
गोयल ने आगे कहा कि फॉरेन ऑफिस (एमईए) क्लेरीफिकेशन के साथ सामने आया है। साथ ही भाजपा ने आवश्यक कार्रवाई की है। उन्‍होंने कहा कि हम दुनिया का नेतृत्व करते हैं, हम दुनिया का नेतृत्व करते रहेंगे। इन देशों के साथ हमारे अच्छे संबंध हैं और यह जारी रहेगें । बता दें भाजपा ने नूपुर शर्मा को उनकी टिप्‍पण्ाी के कारण रविवार को निलंबित कर दिया था । जिसके बाद नूपुर ने माफी भी मांग ली थी।

National News inextlive from India News Desk