नई दिल्ली (एएनआई)। भारतीय विकेटकीपर बल्‍लेबाज ऋषभ पंत कार एक्‍सीडेंड में घायल हो गए हैं। हर कोई उनकी सलामती की दुआ मांग रहा है। पूर्व क्रिकेटरों से लेकर मौजूदा खिलाड़ियों तक सभी विकेटकीपर बल्लेबाज के जल्द स्वस्थ होने की दुआ कर रहे हैं. दो बार के विश्व कप विजेता कप्तान और दिल्ली कैपिटल्स के मुख्य कोच रिकी पोंटिंग ने ट्वीट किया, ''ऋषभपंत17 के बारे में सोच रहा हूं। वह जल्‍द ठीक हो जाएं।'


ट्विटर पर मोहम्मद शमी ने लिखा, "जल्दी ठीक हो जाओ भाई अल्लाह सब ठीक करेगा @ ऋषभपंत17।"

वीवीएस लक्ष्मण ने की प्रार्थना
भारतीय क्रिकेट के दिग्गज वीवीएस लक्ष्मण ने ट्वीट किया, "ऋषभ पंत के लिए प्रार्थना कर रहा हूं। शुक्र है कि वह खतरे से बाहर हैं।" भारत के पूर्व क्रिकेटर मुनाफ पटेल ने ट्वीट किया, "क्या मैं @ऋषभपंत17 की सही खबर सुन रहा हूं। #ऋषभपंत के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना कर रहा हूं।" भारत के क्रिकेटर अभिनव मुकुंद ने ट्वीट किया, "वास्तव में उम्मीद है कि ऋषभ पंत ठीक हैं। कार बिल्कुल खराब लग रही है। देखने में भी भयानक।"

पूर्व तेज गेंदबाज ने भी मांगी दुआ
भारत के पूर्व तेज गेंदबाज वेंकटेश प्रसाद ने ट्वीट किया, "जल्दी ठीक हो जाओ #ऋषभपंत।" भारत की पूर्व महिला क्रिकेटर रीमा मल्होत्रा ने ट्वीट किया, "उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना @ऋषभपंत17! बता दें कार में अकेले पंत के पीठ, माथे और पैर में चोटें आई हैं। दिल्ली-देहरादून राजमार्ग पर दुर्घटना के समय पंत अपनी कार चला रहे थे। घटनास्थल से मिली तस्वीरों के मुताबिक कार बुरी तरह जली हुई हालत में नजर आ रही थी.

भारत के स्‍टार क्रिकेटर
विकेटकीपर बल्लेबाज पंत ने 33 टेस्ट मैचों में 43.67 की औसत से 2271 रन बनाए हैं, जिसमें उनके नाम पांच टेस्ट शतक हैं। जिसमें उनका उच्चतम स्कोर नाबाद 159 रन है। पंत के नाम 119 कैच और 14 स्टंपिंग हैं। एकदिवसीय मैचों में, उनके नाम 30 मैचों में 34.60 की औसत से पांच अर्धशतक और 106.65 की स्ट्राइक रेट के साथ एक शतक के साथ 865 रन हैं। 66 टी20 इंटरनेशनल में विकेटकीपर बल्लेबाज ने 126.37 की स्ट्राइक रेट के साथ 22.43 की औसत से तीन अर्धशतकों के साथ 987 रन बनाए हैं।

View this post on Instagram

A post shared by inextlive (@inextlive)

Cricket News inextlive from Cricket News Desk