dehradun@inext.co.in

DEHRADUN: रुक-रुक कर हो रही बारिश के कारण दून जिले में 10 सड़कें बंद हैं। जिसमें एक स्टेट मार्ग व 10 ग्रामीण मार्ग शामिल हैं। वहीं, पौड़ी में अवरूद्ध मार्गो की संख्या 14 के पार पहुंच गई है। जबकि टिहरी जिले में भी 8 मार्ग बंद बताए गए हैं। हालांकि अल्मोड़ा में एक, नैनीताल में दो, बागेश्वर में एक व चंपावत में भी एक रोड बंद हैं। जिससे आम लोगों को आवाजाही में खासी दिक्कतें पैदा हो रही हैं।

मलबा आने से दून के 0 मार्ग बंद

स्टेट आपदा कंट्रोल रूम की ओर से जारी रूटीन बुलेटिन के मुताबिक पिछले कई दिनों से दून सहित आस-पास व स्टेट में हो रही रुक-रुक बारिश के कारण सबसे ज्यादा नुकसान सड़कों को हो रहा है। सुबह जारी बुलेटिन के अनुसार दून में 10 मार्ग बंद हैं। जिनमें कालीगाड़ सरोना मार्ग, मोलदार-सिल्ला सेरकी मार्ग व यमुना पुल हाथीपांव, सैय्या कालसी, कालसी बैराज आदि ग्रामीण मार्ग को मिलाकर कुल 10 मार्ग बंद बताए गए हैं। खास बात यह है कि चारधाम यात्रा मार्ग सुचारू हैं। ऋषिकेश-केदारनाथ एनएच-107 गौरीकुंड तक छोटे वाहनों के लिए खुला हुआ है। जबकि चमोली में ऋषिकेश-बद्रीनाथ एनएच-58 भी बद्रीनाथ तक खुला हुआ है। हालांकि जिले में 3 ग्रामीण मार्ग बंद बताए गए हैं, जिन्हें खोलने के लिए प्रयास जारी हैं। इसी प्रकार से ऋषिकेश-गंगोत्री एनएच 108 गंगोत्री तक व ऋषिकेश यमुनोत्री एनएच 94 जानकारी चट्टी तक यातायात के लिए खुला है।

नदियों का जलस्तर खतरे से नीेचे

फिलहाल राज्य की नदियों का जल स्तर भी खतरे से बाहर बताया गया है। रुद्रप्रयाग में अलकनंदा का जल स्तर 621.45 मीटर बताया गया है। जबकि खतरे का स्तर 627 मीटर तय है। ऐसे ही मंदाकिनी का जल स्तर वर्तमान मं 620.36 है और खतरा स्तर 626 मीटर निर्धारित है। हरिद्वार में गंगा का जल स्तर 291.40 मीटर है जबकि गंगा के खतरे का स्तर 294 मीटर तय है। टिहरी बांध के खतरे का स्तार 830 है, लेकिन वर्तमान लेवल 771.65 आंका गया है। उत्तरकाशी में भागीरथी का जल स्तर 1120.40 मीटर है, जबकि खतरे का लेवल 1123 मीटर है। लेकिन यहां भागीरथी खतरे से केवल 3 मीटर नीचे बह रही है। चमोली में अलकनंदा का स्तर 954 मीटर, जबकि खतरा 957.42, नंदाकिनी का स्तर 867.73 और खतरा 871.50 मीटर है। चंपावत में शारदा का जल स्तर 219 और खतरा 221.70 मीटर, पिथौरागढ़ में काली नदी का जल स्तर खतरे से दो मीटर नीचे 888.40 मीटर, सरयू नदी का जल स्तर खतरे के 453 मीटर से नीचे 446.40 मीटर तक है।

आज भी बारिश की संभावना

राज्य आपदा कंट्रोल रूम के मुताबिक मंडे को आम तौर पर बादल छाए रहेंगे। राज्य के अधिकांश स्थानों में हल्की से मध्यम गरज के साथ बारिश होने की संभावना है। कहीं तेज बौछारें पड़ने और 30 जुलाई को भी राज्य के अधिकांश इलाकों में बारिश की संभावना जताई गई है।