- दून से मुरादाबाद जा रही ट््रेन में ठगी

- हरिद्वार जीआरपी थाने में जीरो एफआईआर, दून को ट्रांसफर

देहरादून :

काठगोदाम एक्सपे्रस में दून से मुरादाबाद जा रहे दो यात्रियों से खुद को नारकोटिक्स टीम का मेंबर बताकर दो बदमाशों ने 9800 रुपये लूट लिए। यात्रियों ने विरोध किया तो दोनों ने पुलिस थाने में ले जाने की धमकी दी। दोनों यात्री हरिद्वार में उतर कर थाने चलने को तैयार हुए तो बदमाश प्लेटफार्म पर भीड़-भाड़ का फायदा उठाते हुए फरार हो गए। यात्रियों की ओर से हरिद्वार जीआरपी थाने में केस दर्ज कराया गया, जिसे जीआरपी दून को ट्रांसफर किया गया है।

जबरन तलाशी, कैश लूटा

जानकारी के अनुसार खुशहाल शर्मा निवासी मेरठ व रजत निवासी हिमाचल प्रदेश बीते 13 अक्टूबर को मुरादाबाद जाने के लिए दून से काठगोदाम एक्सप्रेस की जनरल बोगी में सवार हुए। जैसे ही ट्रेन देहरादून से कुछ किलोमीटर आगे बढ़ी तो दोनों की सीट के पास दो युवक आए। दोनों ने कहा कि वह नारकोटिक्स डिपार्टमेंट से हैं। मुखबिर से सूचना मिली है कि दोनों यात्रियों के बैग में मादक पदार्थ है। यह सुन खुशहाल और रजत दोनों सकपका गए। दोनाें को धमकाते हुए युवकों ने उनके बैग की तलाशी ली और जेब से पर्स तक निकाल लिया। खुशहाल के पर्स में रखे 5 हजार और रजत के पर्स में रखे 4800 रुपये निकाल लिए। दोनों ने इसका विरोध किया तो आरोपियों ने कहा कि ज्यादा होशियारी दिखाई तो उन्हें हरिद्वार में पुलिस के हवाले कर दिया जाएगा। इस पर खुशहाल और रजत खुद पुलिस के पास चलने को तैयार हो गए। इस बीच ट्रेन हरिद्वार पहुंच गई। ट्रेन के रुकते ही दोनों लुटेरे तेज गति से ट्रेन से उतर कर रात के अंधेरे में ओझल हो गए। खुशहाल ने इसकी जानकारी हरिद्वार जीआरपी थाने को दी, जहां घटना स्थल देहरादून होने के चलते जीरो एफआईआर दर्ज की गई। जीआरपी एसओ दिनेश कुमार ने बताया कि मामला हरिद्वार से ट्रांसफर होकर आया है, जिसे क्राइम नंबर पर ले लिया गया है। वहीं देहरादून रेलवे स्टेशन पर लगे कैमरों की सीसीटीवी फुटेज भी निकलवाई जा रही है। जल्द ही बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।