आपको फिल्म ‘शोले’ का वह सीन तो याद ही होगा, जब जय-वीरू जेलर को लकड़ी के टुकड़े को बंदूक बताकर डराते हैं और जेल से भाग जाते हैं. ब्रिटेन में भी कुछ ऐसे ही फिल्मी अंदाज में एक शख्स ने चोरी की घटना को अंजाम दिया. उसने बैंक कैशियर के पीछे अपना ग्लव्स लगाकर ऐसा दिखाया मानों उसके हाथ में बंदूक हो. कैशियर को डराकर उसने उससे 1800 पाउंड लूटे और उससे जमकर अय्याशी भी की. घटना के करीब सालभर बाद वह पकड़ में आया है और उसे सजा हुई है.

उंगली को gun बना कर बैंक लूटने वाला robber arrest

लंदन की घटना

चोरी की यह घटना लंदन में पिछले साल मई में हुई थी. विलियम्सन इंग्लैंड के लिंकनशायर में मेल्टन मोबे्र बिल्डिंग सोसायटी की ब्रांच में पहुंचे. वहां उन्होंने ग्लव्स पहने अपने हाथों की उंगलियां वहां के कैशियर की पीठ पर लगा दीं. 22 साल का कैशियर केलीग ब्लैक इससे डर गया. कैशियर ने सोचा कि उसकी पीठ पर बंदूक लगी हुई है. इसके बाद विलियम्सन ने ब्लैक से पैसे मांगे. डरे हुए कैशियर ने विलियम्सन को पैसे दे दिए. पैसे लेने के बाद उन्होंने कैशियर से कहा कि अगर उन्हें सुरक्षित नहीं जाने दिया गया तो यह खतरनाक होगा. इसके बाद वह चुपचाप वहां से निकल गए.

उंगली को gun बना कर बैंक लूटने वाला robber arrestउंगली को gun बना कर बैंक लूटने वाला robber arrest

खूब उड़ाई मौज

यहां से निकलने के बाद विलियम्सन एक पब में पहुंचे और यहां पर लोगों को अपनी तरफ से ड्रिंक भी पिलवाई. इसके बाद उन्होंने एक टैक्सी पकड़ी और कंट्री-इन चले गए जहां वह अपनी गैर-कानूनी कमाई से मौज उड़ाते रहे. सुनवाई के दौरान मिस्टर होवेज ने कहा कि सबसे पहले उस टैक्सी ड्राइवर ने विलियम्सन की टिप देने की ‘उदारता’ की नोटिस की, जिससे वह कंट्री-इन गए थे. यहां कुछ दिन बिताने के बाद वह स्पेन भागने की तैयार में थे, मगर पकड़े गए.

चार साल की सजा

दरअसल विलिमसन टाउन में काफी जाने-माने लोगों में थे. जैसे ही उनकी रॉबरी का सीसीटीवी फुटेज पुलिस ने रिलीज किया लोगों ने उन्हें पहचान लिया. हालांकि इसके बावजूद उन्हें पकडऩे में काफी वक्त लगा. पुलिस ने उन्हें इसी समर में अरेस्ट किया. वह एलीकेंट में एक होमलेस कम्यूनिटी में रह रहे थे. विलियमन जो कि बिना किसी स्थाई पते के रह रहे थे, अपना जुर्म कुबूल कर लिया है. उन्हें चार साल की सजा हुई है.

एक पक्ष यह भी

हालांकि विलियमन को डिफेंड करते हुए क्रिस जेयेस ने कहा कि वह स्पेन में रह रहे थे. वह यूके डिवोर्स के लिए और 40,000 पाउंड का सेटलमेंट करने के लिए आए थे. मगर यहां पर वह अपनी एक्स वाइफ को ढूंढ पाने में नाकाम रहे और इस तरह प्रॉसीडिंग्स भी फाइनल नहीं हो पाईं. ऐसे में उन्हें पैसे की काफी जरूरत थी, ताकि वह स्पेन वापस जा सकें. वह एक दोस्त के यहां बहुत मुश्किल में रह रहे थे. वह एक एजुकेटेड परसन हैं और यह बहुत सरप्राइजिंग है कि उन्होंने एक ऐसे टाउन में रॉबरी की, जहां वह काफी जाने-पहचाने थे.

International News inextlive from World News Desk