दुबई (पीटीआई)। आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा 754 रेटिंग प्वाइंटस के साथ आठवें स्थान पर आ गए हैं, जबकि अनुभवी बल्लेबाज विराट कोहली 742 रेटिंग प्वाइंटस के साथ दसवें स्थान पर आ गए है। इससे पहले रोहित सातवें और विराट नौवें स्थान पर थे।


जडेजा ऑलराउंडरों में की सूची में टाॅप पर, अश्विन ने होल्डर को पीछे छोड़ा
रवींद्र जडेजा ऑलराउंडरों की लिस्ट में टाॅप पर बरकरार हैं, जबकि रविचंद्रन अश्विन ने वेस्टइंडीज के जेसन होल्डर को पीछे छोड़ दिया है। वहीं गेंदबाजों की लिस्ट में अश्विन दूसरे और तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह चौथे पायदान पर बरकरार हैं। वन डे रैंकिंग में कोहली दूसरे स्थान पर स्थिर है, जबकि रोहित एक पायदान की छलांग के साथ चौथे स्थान पर पहुंच गए हैं। वन डे गेंदबाजों की लिस्ट में जसप्रीत बुमराह टाॅप 10 में एकमात्र भारतीय हैं और छठे स्थान पर बने हुए हैं।