डि विलियर्स और रामपाल का कमाल

सुपरओवर में पहले रॉयल चैलेंजर्स बंगलोर की ओर से एबी डिविलयर्स और क्रिस गेल बैटिंग करने उतरे. दिल्ली की ओर से गेंदबाजी की कमान उमेश यादव ने संभाली. पहली चार गेंदों पर यादव ने डिविलयर्स और गेल को खुलकर खेलने का मौका नहीं दिया और सिर्फ तीन रन दिए लेकिन डिविलियर्स ने आखिरी दो गेंदों पर छक्के लगाकर बाजी पलट दी.

दिल्ली की ओर वार्नर और बेन रोहरर बैटिंग करने उतरे और आरसीबी की ओर से गेंद कैप्टन विराट कोहली ने रामपाल को थमाई. जिन्होंने पहली ही गेंद पर वार्नर को गेल के हाथों कैच करा दिया. इसके बाद इरफान पठान को भेजा गया. पठान ने अगली ही गेंद पर चौका जड़ा. तीसरी गेंद पर पठान ने कोई रन नहीं लिया वहीं चौथी गेंद पर छक्का जड दिया.

पांचवी गेंद पर पठान एक रन ही ले सके और आखिरी गेंद पर स्ट्राइक रोहरर के पास आ गई. जिसका अपनी गेंद से रामपाल ने स्टंप उखाड दिया. आरसीबी के 15 रनों के मुकाबले दिल्ली डेयरडेविल्स सुपरओवर में दो विकेट खोकर 11 रन ही बना सकी.

दिल्ली का एफर्ट

पहले बैटिंग करने उतरी दिल्ली के बल्लेबाज कोई करिश्मा तो नहीं कर सके लेकिन हर किसी ने टीम टोटल में कांट्रीब्यूट किया. विरेन्दर सहवाग ने मैकडोनाल्ड की गेंद पर कोहली के हाथों कैच होने से 23 गेंदों पर चार चौकों की मदद से 25 रन बनाए. महेला जयवर्धने 31 गेंदों पर 28 रन बनाकर रन आउट हुए.

केदार जाधव ने 16 गेंदों पर दो चौकों और एक छक्के की मदद से नाबाद 29 रन बनाए वहीं इरफान पठान ने भी 8 गेंदों पर कीमती 19 रनों का योगदान दिया. आरसीबी की ओर से जयदेव उत्कट ने दो और विनय कुमार ने भी एक विकेट लिया. टीम ने 5 विकेट पर 152 रन बनाए.

कोहली की पारी

आरसीबी की ओर से कैप्टन विराट कोहली ने एक बार फिर बढिया पारी खेली. उन्होंने 50 गेंदों पर 65 रन बनाकर टीम को लगभग जीत की दहलीज तक पहुंचा दिया. जो बाद में उसे सुपरओवर में नसीब हुई. कोहली ने अपनी पारी में सात चौके और एक छक्का लगाया. सुपरओवर में दो छक्के लगाने वाले एबी डिविलयर्स ने मैच के दौरान रन आउट होने से पहले 32 गेंदों पर बेहतरीन 39 रन बनाए. दिल्ली की ओर से उमेश यादव ने दो, नेहरा, शाहबाज और मर्केल ने एक-एक विकेट लिया. आरसीबी ने सात विकेट खोकर 152 रन बनाए.

Cricket News inextlive from Cricket News Desk