शुरुआती कारोबार से ही दबाव
डीलरों के मुताबिक आरबीआई ने रुपये 59.9850 के स्तर पर डॉलर बेचे हैं. पहले भी कारोबार के दौरान आरबीआई ने डॉलर बेचे थे. रुपये ने 6 पैसे की हल्की गिरावट के साथ 59.72 के स्तर पर शुरुआत की थी. शुरुआती कारोबार के दौरान से ही रुपये पर दबाव नजर आ रहा है. मंगलवार को रुपया 59.66 पर बंद हुआ था. 1 मई से अब तक रुपये में 12 फीसदी की गिरावट आई है.

पढ़ें: कभी एक डॉलर = एक रुपया हुआ करता था

Business News inextlive from Business News Desk